Ajmer Road Accident: राजस्थान के अजमेर जिले में जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग (Ajmer Road Accident) पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही गाँव के चार युवकों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी दोस्त नागौर के चौसला गाँव से प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर के दर्शन के लिए अपनी कार से निकले थे, लेकिन उनकी यह धार्मिक यात्रा मातम में बदल गई।

मांगलियावास थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे लामाना पुलिया के पास हुआ। युवकों की तेज रफ़्तार वैगनआर कार अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क की दूसरी तरफ चली गई, जहाँ वह सामने से आ रहे किसी अन्य वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच दोस्तों में से चार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

एक ही गाँव के थे सभी मृतक

इस हादसे ने नागौर जिले के डीडवाना-कुचामन स्थित चौसला गाँव को गहरे शोक में डुबो दिया है। मृतकों की पहचान चौसला निवासी बजरंगलाल (27), सूरजमल (34), कमलेश (32) और प्रेमचंद प्रजापत (28) के रूप में हुई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पांचवें युवक विमलेश (23) को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू (JLN) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Featured

परिवारों में मचा कोहराम

हादसे की सूचना मिलते ही मांगलियावास पुलिस मौके पर पहुँची और बचाव कार्य शुरू किया। कार में बुरी तरह फंसे शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। जैसे ही यह दुखद खबर चौसला गाँव पहुँची, वहाँ मातम पसर गया और मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण तुरंत अजमेर के लिए रवाना हो गए।

पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।