Vastu Tips: सावन महीने में पहन ले इस पौधे की जड़, मां लक्ष्मी की होगी असीम कृपा और पैसों की तंगी से मिलेगा छुटकारा

भगवान शिव को विधिवत पूजा करके बेलपत्र चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। बेल की जड़ को धारण करने से ग्रह दोषों से छुटकारा मिलता है और पैसे की कमी से भी छुटकारा मिलता है।

News Desk
belpatra

Sawan 2023 Vastu Tips: हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है। इस साल श्रावण मास पूरे दो मास के पड़ रहा है। ऐसे में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के लिए शिवभक्तों को काफी समय मिल रहा है। भगवान शिव की विधिवत पूजा करने के साथ उन्हें बेलपत्र चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है।

लेकिन शायद आप ये बात नहीं जानते होंगे कि बेलपत्र के पौधे और जड़ की पूजा करने से कई समस्याओं से निजात मिल जाती है। इसके साथ ही बेल की जड़ को धारण करने से ग्रह दोषों से निजात मिलने के साथ पैसों की तंगी से भी छुटकारा मिल जाता है। जानिए बेल की जड़ पहनने के लाभ और किस तरह धारण करना होगा शुभ।

बेल की जड़ धारण करने के लाभ

  • बेल की जड़ धारण करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है।
  • इस जड़ को धारण करने से दिव, आंख, पित्त संबधित रोगों से मुक्ति मिल जाती है।
  • नौकरी पेशा लोगों को अपार सफलता के साथ पदोन्नति और इंक्रीमेंट मिलता है।
  • राजनीति में सफलता पाना चाहते हैं, तो बेल की जड़ को धारण करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है।
  • बेलपत्र की जड़ पहनना भी धन प्राप्ति के लिए असरदार होता है।
  • ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार बेलपत्र की जड़ में माता लक्ष्मी का वास रहता है।
  • धन कमाने के अवसर प्राप्त होते हैं।
  • कर्ज से छुटकारा मिल जाता है और धन-वैभव की प्राप्ति होती है।
  • बेल की जड़ बांधने से हर संकट से छुटकारा मिल सकता है।

किस तरह बेल की जड़ करें धारण

सबसे पहले बेल के पौधे को प्रणाम करके उनकी आज्ञा लेकर थोड़ी सी जड़ ले आए। इसके बाद एक कटोरी में गंगा जल में थोड़ा गाय का कच्चा दूध मिला कर इसे पवित्र करें। इसके बाद 108 बार सूर्य मंत्र ॐ सूर्यदेवः नमः का जाप करें। जाप करने के बाद जड़ को साफ सफेद या लाल कपड़े में बांध दें और फिर इसे अपनी दाहिने हाथ की भुजा में बांध लें।

किस दिन बेलपत्र नहीं तोड़ना चाहिए?

बेलपत्र सोमवार, चतुर्थी, अष्टमी, चतुर्दशी और अमावस्या तिथि के दिन नहीं तोड़ना चाहिए।

बेलपत्र में किस देवी-देवता का वास होता है?

बेलपत्र में भगवान शिव का वास होता है। बेलपत्र के नीचे शिवलिंग स्थापित करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

सोमवार को बेलपत्र क्यों नहीं तोड़ना चाहिए?

सोमवार का दिन भगवान शिव का होता है शिव जी को बेलपत्र अति प्रिय है। इसलिए सोमवार के दिन बेलपत्र तोड़ने की मनाही है।

Share This Article