Petrol Diesel Prices: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आज तेजी देखने को मिल रही है. WTI क्रूड 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 73.23 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.69 फीसदी बढ़कर 77.48 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है. जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.

हालांकि देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में आज बड़ा बदलाव देखा गया है. कई राज्यों में तेल के दाम कम हुए हैं तो कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में नरमी दिखाई दी है. वहीं, देश के सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. आपको बता दें कि देश में रोजाना सुबह 6 बजे तेल के दाम की संशोधित लिस्ट जारी की जाती है.

शहरपेट्रोल के दाम प्रति लीटरडीजल के दाम प्रति लीटर
दिल्ली96.72 रुपये89.62 रुपये
मुंबई106.31 रुपये94.27 रुपये
कोलकाता106.03 रुपये92.76 रुपये
चेन्नई102.63 रुपये94.24 रुपये
नोएडा96.92 रुपये90.08 रुपये
गाजियाबाद96.44 रुपये89.62 रुपये
लखनऊ96.57 रुपये89.76 रुपये
पटना108.12 रुपये94.86 रुपये
पोर्टब्लेयर84.10 रुपये79.74 रुपये
Petrol Diesel Prices

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.

Featured

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम

आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.