BPL Ration Card : अब हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, जिनके पास है खुद के वाहन BPL लिस्ट से कटेंगे उनके नाम

News Desk
BPL Ration Card

BPL Ration Card : हरियाणा के लोगों के लिए एक राहत की खबर सामने आ रही है। यह खबर उन लोगों के लिए है जिनके पास बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) हैं और उनके पास अपनी खुद की लाइट मोटर व्हीकल या बाइक है।

आपको बता दें कि कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि जिनके पास बाइक या मोटरसाइकिल है उनके बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) की लिस्ट में से काट दिए जाएंगे। लेकिन अब विभाग ने इस बारे में ताजा जानकारी लोगों के लिए दी है जिससे उन्हें राहत मिली है।

दरअसल कुछ महीने पहले लोगों के पास ऐसे मैसेज आ रहे थे कि जिनके पास लाइट मोटर व्हीकल या बाइक है उनके नाम पहचान पत्र की लिस्ट में से BPL Ration Card हटाए जा रहे है। लेकिन अब तक इस बात की जानकारी नहीं थी कि राशन कार्ड का नाम हटाए जाने के पीछे कौन-कौन से लाइट मोटर व्हीकल होना जरूरी है?

लेकिन अब लोगों को राहत की खबर देते हुए क्रेडिट विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि जिन लोगों के पास लाइट मोटर व्हीकल में फोर व्हीलर या चार पहिया वाहन उनके नाम बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) की लिस्ट में से हटा दिए जाएंगे।

पिछले कुछ समय से लोगों के पास मैसेज आ रहे थे कि LMV होने के कारण उनके नाम बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) से हटाए जा रहे है। लेकिन क्रीड विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी है कि लाइट मोटर व्हीकल के अंदर लोगों के पास बाइक, मोटरसाइकिल और कार समेत कई वाहन होते हैं। लेकिन जिन लोगों के पास चार पहिया वाहन या कार हैं, उनके नाम ही बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) लिस्ट से हटाए जाएंगे। इस तरह से यह जानकारी लोगों की चिंता दूर करेगी और दो पहिया वाहन रखने वालों को राहत देगी।

इसके अलावा हरियाणा सरकार द्वारा कुछ समय पहले एक और घोषणा की गई थी जिसमें 12,000 रुपये के सालाना बिजली बिल वाले परिवारों को भी BPL Ration Card की लिस्ट में शामिल किया जाएगा। इससे पहले इसकी सीमा 9000 रुपये की थी। लेकिन अब लोगों की चिंता दूर करते हुए क्रीड विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि इस घोषणा को लागू होने से पहले ही इस महीने के अंत तक अपडेट पूरा हो जाएगा।

Share This Article