Mercedes अपनी नई कार GLC को 9 अगस्त को लांच करने की तैयारी कर रही है इस धाकड़ कार में आपको Panoramic sunroof, Burmester surround system Or head-up display का विकल्प दिया गया है इस दमदार कार में आपको 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।
कार में Attractive Alloy Wheels दिए गए हैं। Mercedes-Benz GLC में 258 PS का पावर 400 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा। इस कार का wheelbase 2,888 mm का है। यह कार सड़क पर 5,800 rpm देगी, इसमें four-cylinder turbocharged का इंजन मिल जाता है।
दो वेरिएंट GLC 300 4Matic और GLC 220d 4Matic
इसे कंपनी ने दो वेरिएंट GLC 300 4Matic और GLC 220d 4Matic में पेश किया है। Mercedes-Benz GLC की लम्बाई की बात करे तो 4,716 मिमी, चौड़ाई 2,075 मिमी और ऊंचाई 1,640 मिमी तक है। वहीं इस कार की कीमत 1.50 लाख रूपये है।
Mercedes-Benz GLC में 360 डिग्री कैमरा
Mercedes-Benz GLC में 12.3-इंच Driver Display and Biometric Authentication के साथ 11.9-इंच Touchscreen Infotainment System दिया गया है। Mercedes-Benz GLC में 360 Camera, LED headlights, 64 colors ambient lighting and multi-zone जैसे फीचर्स मिल जाते है।
9 स्पीड का Auto Transmission
Mercedes-Benz GLC बाजार में कीमत 60 लाख रूपये है यह 5 सीटर लग्जरी कार है वहीं इस कार में आपको 48 वाल्ट की हाइब्रिड मोटर दी गयी है इसमें आपको 9 स्पीड का auto transmission का विकल्प मिल जाता है वहीं कार में Advance Driving Assistant System सिस्टम भी दिया गया है। वहीं टेक्नोलॉजी के लिए रडार, camera on sensors पर काम करती है। यह ड्राइवर का धायण भटकने पर उसे अलर्ट कर सकती है।
Lane Departure Alert फीचर्स
इस लग्जरी कार में क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्टेंट, लेन डिपार्चर अलर्ट, पार्क असिस्टेंट और trailer maneuvering system जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। इस कार का मुकाबला बाजार में Audi Q5, BMW X3 और Volvo XC60 जैसे SUV से होने वाला है।