Published
on
By
Anjaliमानसून आते ही आजकल संक्रमण वाली बीमारियों की एंट्री घर में होने लगती है। इस बीच डेंगू की बीमारी सबसे अहम है। बारिश के इस मौसम में मच्छरों के कारण चिकनगुनिया, मलेरिया, डेंगू जैसी कई खतरनाक बीमारियां वातावरण में फैलती है। डेंगू बुखार भी डेंगू नाम के वायरस की वजह से ही प्रकाश में आया है। यह एडिस नाम के मच्छर के काटने से फैलता है। आज हम आपको इसी बुखार से संबंधित कुछ जरूरी जानकारी बताने जा रहे हैं। साथ ही इस बीमारी से कैसे खुद का बचाव करें इस संदर्भ में भी बचाव के उपाय बतायेगें।
आपको बता दें कि यदि आप दिन के वक्त थोड़े सतर्क रहें तो आप डेंगू की बीमारी से बच सकते हैं। क्योंकि डेंगू का मच्छर सूर्योदय होने के 2 घंटे बाद और सूर्यास्त से कुछ 2 घंटे पहले तक एक्टिव रहता है। आमतौर पर यह मच्छर इंसानों की कोहनी और एड़ी पर काटता है। यह मच्छर बनावट में बेहद छोटे और गहरे रंग के होते हैं। यदि आपको इन मच्छरों की पहचान करनी है तो आप इनकी लंबी टांगों से इनकी पहचान कर सकते हैं। सिर्फ यही नहीं एडिस मच्छर की टांगों पर सफेद और काले रंग की धारियां भी देखने को मिलती है।
इस बीमारी के लक्षण बेहद सामान्य होते हैं जैसे तेज बुखार, शरीर पर लाल चकत्तों का दिखना, हाथ पैर और बदन में तेज दर्द इस बीमारी के शुरुआती लक्षण है। लेकिन धीरे-धीरे इस बीमारी का असर हमारी भूख पर भी पड़ने लगता है और हमें कम भूख लगने लगती है। साथ ही हमें उल्टी-दस्त, गले में खराश, पेट में दर्द और लीवर में सूजन जैसी समस्याएं भी खुद में देखने को मिलती है। कभी-कभी यह समस्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि आपको हॉस्पिटल में भर्ती भी होना पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि आप इस बीमारी की शुरुआती लक्षणों में ही डॉक्टर की सलाह ले लें।
इस बीमारी से बचाव हेतु जरूरी है कि आप सफाई का खास तौर पर ध्यान रखें। क्योंकि यह मच्छर आमतौर पर गंदगी और गंदे पानी में अंडे देते हैं। और इसी के परिणामस्वरूप डेंगू के मच्छर बढ़ते चले जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप घर के आस-पास व घर के अंदर पानी ना जमा होने दे । कूलर, गमले, टायर इत्यादि में जमा पानी को तुरंत बहा दें। और घर के आस पास फागिंग जरूर करवाएं। यदि आपके कूलर में पानी भर गया है लेकिन आपको साफ करने का टाइम नहीं है तो आप केरोसिन तेल की मदद ले सकती हैं। क्योंकि केरोसिन तेल को कूलर के पानी में डालने से मच्छर इस पानी में अंडे नहीं दे सकते।
आजकल मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट्स की धूम है जो कि यह दावा करते हैं कि इनके इस्तेमाल से मच्छर आपके पास भी नहीं फटकगें और यकीनन कुछ प्रोडक्ट्स भरोसे के लायक भी होते हैं। इसलिए आप अच्छे से जांच परख करके ऐसे प्रोडक्ट का चुनाव कर लें। जिनके इस्तेमाल से आप मच्छरों के प्रभाव से दूर रह सकें। आपको मॉस्किटो कॉयल से यदि एलर्जी है। तो आप नीम की पत्तियों को जलाकर भी मच्छरों को अपने घर से दूर रख सकते हैं इसके धुएं के प्रभाव से मच्छर आपके घर के आसपास भी नही आएंगे ।
इस मौसम में जरूरी यह भी है कि आप फुल बाजू के कपड़े पहनने की कोशिश करें। और यदि आपको हल्के बुखार के लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर डेंगू की जांच करा लें। हालांकि इस महामारी के दौर में जरूरी है कि आप कोरोनावायरस की भी जांच कराएं और खुद को सुरक्षित रखें।
कलौंजी की मदद से बाल करें लंबे, आज ही घर पर ऐसे करें इस्तेमाल
हद से ज्यादा चावल का सेवन बन सकता है कई रोगों की वजह, जानिएं क्या है कारण?
रूखी त्वचा से हैं परेशान? तो आजमाएं यह कोरियन ड्राई स्किन रूटीन
बढ़ते कोलेस्ट्रॉल से हैं परेशान? तो आज ही अपनी डाइट में शामिल करें यह चीजें
सरसों तेल की मदद से बालों को दे पोषण, और कंडीशनर को कहें अलविदा
आंवले में छिपा है सेहत का खजाना, आज ही डेली रूटीन में करें शामिल