जेफ बेजोस की नेटवर्थ करीब 12.30 लाख करोड़ रुपए है
जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज की नेटवर्थ 2400 करोड़ की है
दोनों ने अभी हाल ही में सगाई की थी, सगाई की फोटो को खूब पंसद किया गया
जेफ बेजोस की पहली पत्नी मैंकैंजी स्कॉट थी. अब इनका तलाक हो चुका है.
मैंकेजी स्कॉट अमेरिकन नॉबेलिस्ट और काफी पापुलर लेडी हैं
इनका तलका दुनिया के सबसे महंगे तलाक में से एक था.
जेफ बेजोस की गिनती दुनिया के टॉप रईसों में होती है