Published
3 weeks agoon
इस साल देशभर में बकरीद (Bakrid) का त्योहार 01 अगस्त को मनाया जाएगा। यह त्योहार तीन दिन तक मनाया जाता है। कोरोना महामारी के इस दौर में योगी सरकार ने बकरीद की नमाज और कुर्बानी के लिए गाइडलाइन (Bakrid Guidelines) जारी की है। यूपी पुलिस की तरफ से जारी दिशा निर्देश के मुताबिक सभी मुस्लिम लोगों को घर में ही नमाज अदा करनी होगी। मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा नहीं की जाएगी।
सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक बेहतर होगा कि लोग अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखकर घर पर ही नमाज पढ़ें। इस बार बकरीद (Bakrid Date) और सावन का आखिरी सोमवार 1 अगस्त यानि एक ही दिन है इसलिए यूपी पुलिस को योगी सरकार ने विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिए हैं ।
दरअसल, कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण के मामले उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में यूपी के अंदर 2128 नए मामले सामने आई है। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के डर से भी सभी धार्मिक स्थलों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के मुताबिक, किसी भी धार्मिक स्थल में सामूहिक रूप से भीड़ इकट्ठा न की जाए।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र ने बकरीद को लेकर बुधवार को यह गाइडलाइन जारी की इसके मुताबिक किसी भी धार्मिक स्थल में भीड़ इकट्ठा करने की मनाही है। पत्र में यूपी के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि कुर्बानी के दौरान गोवंश की हत्या से कई बार पहले भी सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखा जाना चाहिए कि किसी भी सांप्रदायिक भावना को ठेस न पहुंचे। साथ ही
Read also: बेकाबू हो रहा कोरोना? केवल दो दिनों में संक्रमितों की संख्या 12 से 13 लाख हो गई
वहीं गाइडलाइन में बकरीद (Bakrid Guidelines) पर पशुओं की कुर्बानी पर कहा गया है कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी की अफवाहों से इलाके में तनाव उत्पन्न हो सकता है। इसीलिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि किसी तरह की अफवाह न फैलाई जाए। जिसके कारण कोई विवाद उत्पन्न हो। साथ ही इसमें किसी भी तरह की अफवाह और गलत जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश है। साथ ही गैर मुस्लिम क्षेत्रों से खुले रूप में मांस ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
गाइडलाइन (Bakrid Guidelines) में कहा गया है कि यूपी पुलिस लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करने पर विशेष ध्यान देगी। पुलिस ड्रोन या कैमरों से भी सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष नज़र रखेगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर बनाए रखें और भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । छोटी से छोटी घटनाओं को भी पुलिस और क्षेत्राधिकारी गंभीरता से लेना होगा।
UP Corona Cases: नहीं थम रहा कहर, 24 घंटे में 4466 नए मामले, 63 की मौत
UP के बुलंदशहर में 25 जुलाई से लापता वकील की मिली लाश, प्रियंका बोलीं- UP में क्राइम-कोरोना कंट्रोल से बाहर
भूमि पूजन से पहले कोरोना पॉजिटिव निकले राम जन्मभूमि के पुजारी, 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमित
उत्तर प्रदेश में कोरोना ने तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड, एक दिन में आए 2,984 नए केस
योगी आदित्यनाथ को प्रियंका गांधी ने लिखा पत्र कहा- महोदय, स्थिति गंभीर होती जा रही है.
Lockdown in UP: अब हर हफ्ते में दो दिन होगा मिनी लॉकडाउन, उत्तर प्रदेश में शनिवार व रविवार को सब बंद रहेगा