New 19 Minute Viral video : इंटरनेट की दुनिया वाकई अजीब है। यहाँ कब कौन सी चीज रातों-रात वायरल हो जाए और कब किसका नाम उछल जाए, कोई नहीं कह सकता। अभी कुछ ही दिन बीते हैं जब “19 मिनट 34 सेकेंड” (19 Minutes viral video ) के एक कथित वीडियो ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचाया हुआ था। लोग पागलों की तरह उस वीडियो का लिंक ढूंढ रहे थे।

अभी वह मामला पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक नया वीडियो (New 19 minute viral video)सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Instagram, X, Telegram) पर चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स हैरान हैं और कमेंट बॉक्स में एक ही बात लिख रहे हैं— “उम्र 15, काम 25” (Age 15, Kaam 25)।

आइए जानते हैं कि आखिर यह नया बवाल क्या है और इंटरनेट पर मची इस खलबली के पीछे की असलियत क्या है।

क्या है नए वीडियो का मामला? (New 19 minute viral video)

सोशल मीडिया पर एक क्लिप तेजी से सर्कुलेट हो रही है, जिसे ’19 मिनट वाले वीडियो’ का अगला हिस्सा या उससे जोड़कर देखा जा रहा है (हालाँकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है)।

Featured

  • यूजर्स का रिएक्शन: वीडियो में दिख रहे कंटेंट को लेकर यूजर्स काफी हैरान हैं। कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। लोग वीडियो में दिख रही लड़की की कम उम्र और उसकी हरकतों को लेकर “उम्र 15, काम 25” जैसे मुहावरे इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • मिम्स की बाढ़: ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर इस नए वीडियो को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है। कुछ लोग इसे ‘कलयुग’ बता रहे हैं, तो कुछ इसे आज की जनरेशन की बिगड़ती स्थिति कह रहे हैं।

सावधान! कहीं आप किसी जाल में तो नहीं फंस रहे?

दोस्तों, जब भी ऐसा कोई वीडियो वायरल होता है, तो सबसे ज्यादा सक्रिय साइबर ठग (Cyber Scammers) हो जाते हैं।

  1. फर्जी लिंक: कमेंट बॉक्स में आपको हजारों ऐसे बॉट्स मिलेंगे जो “Full Video Link” या “Watch Here” का दावा करते हैं।
  2. फिशिंग का खतरा: 99% मामलों में ये लिंक फर्जी होते हैं। जैसे ही आप इन पर क्लिक करते हैं, आपके फोन में वीडियो तो नहीं चलता, लेकिन मालवेयर (Virus) जरूर घुस जाता है। इससे आपका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो सकता है या बैंक खाता खाली हो सकता है।
  3. डीपफेक का खेल: कई बार वायरल हो रहे वीडियो AI (Deepfake) की मदद से बनाए गए होते हैं, जहाँ किसी मासूम के चेहरे का इस्तेमाल कर उसे बदनाम किया जाता है