Kunal Kamra RSS T-shirt Controversy: मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों के केंद्र में हैं। इस बार वजह बनी है उनकी एक टी-शर्ट, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना (शिंदे गुट) ने कड़ी आपत्ति जताई है और पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी है।
क्या है पूरा मामला?
विवाद की शुरुआत तब हुई जब कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में उन्होंने काले रंग की एक टी-शर्ट पहन रखी है, जिस पर लाल अक्षरों में कुछ लिखा है और एक कुत्ते का ग्राफिक बना हुआ है।
आरोप है कि टी-शर्ट पर ‘RSS’ (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) लिखा है और ग्राफिक में एक कुत्ते को उस पर पेशाब करते हुए दिखाया गया है। हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स और कामरा के समर्थकों का दावा है कि टी-शर्ट पर ‘RSS’ नहीं बल्कि ‘PSS’ लिखा है, लेकिन ग्राफिक और संदर्भ को लेकर बवाल मच गया है।
कामरा ने इस फोटो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा: “Not clicked at a comedy club” (यह फोटो कॉमेडी क्लब में नहीं खींची गई है)। यह कैप्शन उनकी पिछली घटनाओं की ओर इशारा करता है जब उनके शो के दौरान हंगामा हुआ था।
भाजपा और शिवसेना की तीखी प्रतिक्रिया
इस पोस्ट के वायरल होते ही महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “पुलिस ऐसे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी जो ऑनलाइन इस तरह की आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करता है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
वहीं, शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता संजय शिरसाट ने भी कामरा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और एकनाथ शिंदे को निशाना बनाया, और अब उन्होंने सीधे RSS पर हमला करने की हिम्मत की है। महायुति सरकार को इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए।”
ध्रुव राठी ने किया बचाव
विवाद बढ़ता देख यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) कुणाल कामरा के बचाव में उतर आए हैं। राठी ने कामरा की पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा, “RSS के फॉलोअर्स को क्यों लगता है कि इस टी-शर्ट पर RSS लिखा है? ध्यान से देखिए, यह ‘PSS’ लिखा है।”