हर स्मार्टफोन में Gmail होता है, यह तो आप सभी जानते हैं Gmail का अर्थ होता है कि हम किसी को भी कभी भी मेल भेज सकते हैं। दरअसल हाल ही में Gmail ने नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर का वह लोग फायदा उठा सकते हैं जिन्हें अच्छी तरीके से अंग्रेजी लिखना या बोलना नहीं आता है।
इस फीचर का यह अर्थ है कि आप अपनी भाषा में मेल टाइप कर सकते हैं और आगे चलकर ऑटोमेटिक ही ये ऐप आपको अंग्रेजी में मेल टाइप करके देगा। देखा जाए तो इस ऐप का ज्यादातर वही लोग फायदा उठा सकते हैं, जिन्होंने अपने बिजनेस के लिए विदेशी लोगों से बात करना पड़ता है, जिस वजह से उन्हें कई बार अपने अंग्रेजी भाषा के चलते परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन अब उनकी परेशानी पूरी तरह से ठीक हो जाएगी।
Google ने कही यह बात
दरअसल हाल ही में टेक दिग्गज ने इस बात की घोषणा की है कि आज से Gmail ऐप मोबाइल के भीतर नेटिव ट्रांसलेशन इंटीग्रेशन की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। इस ऐप के फीचर के जरिए आप किसी से भी किसी भी भाषा में बातचीत कर सकते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि कई लोग इस सुविधा से उन्हें काफी खुशी जता रहे हैं।
कैसे कर सकते हैं ट्रांसलेट
दरअसल यह जो हाल ही में नया ऐप लॉन्च हुआ है, उसके जरिए आप किसी भी भाषा का ईमेल आसानी से पढ़ पाएंगे और जवाब दे पाएंगे। बस आपको ईमेल के बगल में लिखा हुआ ‘Translate’ विकल्प चुनते हुए अपने पसंदीदा भाषा का चयन करना है। आप इस ऐप का तभी फायदा उठा सकते हैं जब आपके द्वारा आए गए ई-मेल की भाषा google.com मेल डिस्प्ले भाषा से अलग होगी।
इस ऐप का इस्तेमाल आप ज्यादातर अलग-अलग भाषाओं द्वारा आए ईमेल या फिर अपनी जरूरी ईमेल को दोबारा भेजने के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं। यानी कि अगर आप ईमेल हिंदी में टाइप कर रहे हैं तो आप उसे आसानी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर पाएंगे। इतना ही नहीं है बल्कि आप ट्रांसलेट किए गए मेल में बदलाव भी कर सकते हैं।