Oppo Reno 10 5G: ओप्पो ने Reno 10 Series को हाल ही में भारत में लॉन्च किया था। ओप्पो रेनो 10 सीरीज में कंपनी ने Oppo Reno 10 5G, Reno 10 Pro 5G और Reno 10 Pro+ 5G स्मार्टफोन पेश किए थे। लॉन्च के समय कंपनी ने सिर्फ रेनो 10 प्रो और प्रो+ मॉडल के दाम का खुलासा किया था। लेकिन अब Oppo ने रेनो 10 5G स्मार्टफोन के दाम का भी खुलासा कर दिया है। रेनो 10 5जी में ऐंड्रॉयड 13, 8 जीबी रैम और 64MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
OPPO Reno 10 5G स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो रेनो 10 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ (2412 × 1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 950 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए AGC DT-Star2 ग्लास दिया गया है। Reno 10 Series के इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 6nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 MC4 GPU मिलता है।
OPPO Reno 10 5G में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13.1 के साथ आता है।
ओप्पो रेनो 10 स्मार्टफोन में हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन में Omnivision OV64B के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल IMX355 अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 32 मेगापिक्सल IMX79 2X टेलिफोटो सेंसर भी दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल Omnivision OV32C का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Reno 10 5G का डाइमेंशन 162.4×74.19×7.99mm और वजन 185 ग्राम है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में इन्फ्रारेड सेंसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Oppo Reno 10 5G कीमत
ओप्पो रेनो 10 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 32,999 रुपये रखी गई है। हैंडसेट को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, ओप्पो इंडिया के ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर पर आज (20 जुलाई 2023) से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन को सिल्वरी ग्रे और आइस ब्लू कलर वेरियंट में लिया जा सकता है। ओप्पो के इस फोन को चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए लेने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।