एप्पल बहुत ही जल्द अपने स्मार्टफोन iPhone 15 को लॉन्च करने वाला है। इसके लॉन्च इवेंट में बस कुछ ही समय बचा है, लेकिन लॉन्च से पहले काफी सारे लीक्स बाहर आ गए हैं। खबर आ रही है कि iPhones 15 सीरीज का ऐलान 12 या 13 सितंबर को हो सकता है। हालाँकि फ़िलहाल कंपनी की तरफ से किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की गयी है।
मगर ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत में इसकी घोषणा कर सकती है। जानकारों का कहना है कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत समान रहने की उम्मीद है, लेकिन iPhone 15 Pro सीरीज की कीमतें थोड़ी ज्यादा हो सकती हैं। तो आइए जानते हैं लीक्स के मुताबिक भारत में iPhone 15 सीरीज की क्या कीमत रहने वाली है।
iPhone 15 प्राइस
सूत्रों के अनुसार खबर सामने आ रही है कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत एक ही रहने वाली है। दूसरी बार ऐसा हो सकता है कि Apple नियमित मॉडल को iPhone 13 की कीमतों पर बेच सकता है। जिसका मतलब iPhone 15 की कीमत अमेरिका में करीब 799 डॉलर और भारत में 79,900 रुपये हो सकती है। इसी के साथ बात की जाये iPhone 15 Plus की तो यह $899 या 89,900 रुपये का बिक सकता है।
बात करें iPhone 15 Pro और Pro Max की तो इनकी कीमत ज्यादा हो सकती है। बात करें iPhone 15 Pro की कीमत पिछले साल आये iPhone 14 Pro की कीमत 999 डॉलर से बढ़कर 1,099 डॉलर हो सकती है। जानकारों का कहना है कि iPhone 15 Pro की कीमत में $99 का इज़ाफ़ा हो सकता है, जिसका मतलब भारत में इसकी कीमत 10 हजार रुपये बढ़ जाएगी।
वहीं बात करें iPhone 15 Pro Max की तो यह $1,299 का बिक सकता है। भारत में इसकी कीमत 200 डॉलर अधिक हो सकती है जिसका अर्थ है भारत में यह 1,59,900 रुपये का बिक सकता है।