Published
on
सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्य आरोपी मानी जा रही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने बीते दिन बांद्रा पुलिस स्टेेशन में सुशांत की बहन प्रियंका और मीतू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, वहीं अब सुशांत का परिवार इस एफआईआर के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट जाने वाला है. सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बात की जानकारी मीडिया को दी है.
रिया चक्रवर्ती की FIR पर सुशांत के परिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस
विकास सिंह ने कहा- “मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है. ये देख कर ऐसा लग रहा है कि बांद्रा पुलिस स्टेशन रिया का घर है, जहां वो खुद को बचाने के लिए बार-बार पहुंच जाती हैं. एफआईआर जो उन्होंने दर्ज की है वो बेबुनियाद है. ये सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है. सुप्रीम कोर्ट ने कभी भी आरोपी को एफआईआर दर्ज करने की लिब्रेटी नहीं दी थी, अगर आपको कोई स्टेटमेंट देना है वो उन्हें सीबीआई को देना चाहिए था. अगर सीबीआई को लगता कि जो वो कह रही हैं उसमें कोई सच्चाई है, तो वो उसे अपनी चार्जशीट में दायर करती. उनकी एफआईआर पूरी तरह फेक है.”
बेबुनियाद और फेक है रिया की एफआईआर
विकास सिहं ने आगे कहा- “रिया ने डॉक्टर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है, जो कानूनी रुप से पूरी तरह गलत है. लॉ के अनुसार बिना मेडिकल टीम का गठन किए किसी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती है. हम इसके खिलाफ एक्शन लेंगे. हम विचार कर रहे हैं कि हमें इसके खिलाफ किस तरह का एक्शन लेना है.” रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत का परिवार आज ही इसके खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट जा सकता है.
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील ने मुंबई पुलिस पर फिर लगाए आरोप
सुशांत के वकील विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बार फिर मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए. विकास सिंह ने कहा कि “मुंबई पुलिस 7-7 घंटे बिठाकर रिया को इंटरटेन करती हैं. उन्होंने रिया को खुश करने के लिए एफआईआर भी लिख दी, जो बिल्कुल बेबुनियाद है. हमने पटना में दर्ज अपनी एफआईआर में कहा भी था कि मुंबई पुलिस उस दिशा में जांच नहींं कर रही है जिस दिशा में हमने उनसे कहा था. वो सिर्फ रिया को बचाने में लगी है.
एफआईआर में रिया ने क्या कहा था
रिया चक्रवर्ती ने अपनी एफआईआर में कहा है कि “सुशांत की बहन प्रियंका ने उन्हें दवाइयां बताई थी, जो वो ले रहे थे. उन्होंने जनवरी में डॉ करसी चावड़ा की दवाई लेना भी बंद कर दिया था, ये कहकर की वो अपनी बहन की बताई दवाइयां ही लेंगे. 13 जून की रात स्टाफ ने सुशांत को मारिजुआना दी थी, जिसके बाद सुशांत ने अपनी बहन की दवाइयां ली. दोनों साथ लेने से सुशांत की हालत बिगड़ गई और उन्होंने सुसाइड किया.”
सुशांत केस: रिया चक्रवती से तीसरे दिन भी NCB की पूछताछ जारी
रिया 2017 से ड्रग्स के लेन-देन में थी एक्टिव, बॉलीवुड के कई बड़े नाम फॉरेंसिक जांच में आए सामने
रिया ने सुशांत की बहनों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, ट्विटर पर श्वेता ने दिया जवाब
Sushant Singh Case: अपने ही जवाबों के जाल में फंसती जा रहीं रिया चक्रवर्ती, इस दिन हो सकती है गिरफ्तार
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा न्यूजीलैंड में हुई रिलीज, ऐसा मिला रिस्पॉन्स
एक बार फिर टली रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी, कल फिर करेगी एनसीबी एक्ट्रेस से पूछताछ