Published
on
Sushant Singh Rajput Suicide Case: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में रोजाना अलग-अलग खुलासे हो रहे हैं. इस केस में ड्रग्स एंगल (Drugs Angles) सामने आने के बाद NCB रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर सुशांत सिंह राजपूत के परिवारवालों ने 15 करोड़ रुपए हड़पने का शक जताते हुए कई बार उंगली उठाई थी और CBI से इस केस में जांच की मांग की थी. इस बीच इंडिया टुडे की जांच-पड़ताल से सामने आया है कि प्रस्तावित एक फिल्म प्रोजेक्ट से जुड़ी इस रकम को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को मिला ही नहीं था.
सूत्रों के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2019 में अपने परिवार को बॉलीवुड निर्देशक रूमी जाफरी (Film Director Rumi Jaffery) की ओर से प्रस्तावित फिल्म में खुद को कास्ट किए जाने के बारे में बताया था. इस पर सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने कहा है कि, “रुमी जाफरी और सुशांत की मीटिंग में सुशातं को 15 करोड़ रुपए साइनिंग अमाउंट दिए जाने पर सहमति बनी थी. सुशांत इसको लेकर काफी खुश था. इस फिल्म को लेकर सुशांत ने अपने घरवालों को भी बताया था.”
हालांकि, रिया चक्रवर्ती ने सुशातं सिंह (Sushant Singh Rajput) के परिवारवालों की ओर से लगाए गए आरोपों को झूठ बताते हुए कहा कि सुशांत और प्रस्तावित फिल्म के निर्माताओं ने इस संबंध में कोई भी औपचारिक एग्रीमेंट पर साइन नहीं किए थे. रिया ने आगे कहा कि, “यह एक मौखिक डील थी. उसके बाद कोरोना संक्रमण (corona virus infection) के चलते पूरे देश में लॉकडाउन शुरु हो गया. मई माह के दूसरे सप्ताह में फिल्म की शूटिंग शुरू किए जाना प्रस्तावित था, पर कोरोना (corona virus) के चलते यह संभव नहीं हो पाया.
इस पर इंडिया टुडे ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के दावों की जांच-पड़ताल की और प्रस्तावित फिल्म के निर्देशक रूमी जाफरी (Rumi Jaffery) से संपर्क किया. जिसमें पता चला कि लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से एग्रीमेंट पर साइन नहीं किए गए थे.
यह भी पढ़े :- ऑफिस पर छापेमारी के बाद अब मुंबई पहुँचने पर कंगना को क्वारंटाइन करने की तैयारी में बीएमसी
Sushant Singh Case: अपने ही जवाबों के जाल में फंसती जा रहीं रिया चक्रवर्ती, इस दिन हो सकती है गिरफ्तार
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा न्यूजीलैंड में हुई रिलीज, ऐसा मिला रिस्पॉन्स
सुशांत मामले में अब एक नया मोड़, रिया चक्रवर्ती ने एक्टर की बहन के खिलाफ दर्ज करवाई FIR
कंगना रनौत के मुंबई ऑफिस पर BMC का छापा, एक्ट्रेस बोली – मेरा सपना टूटने का वक्त आ गया है
NCB की पूछताछ में रिया ने कहा- सुशांत के लिए मंगवाती थी ड्रग्स, खुद कभी नहीं किया यूज
NCB से पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने खोले ये 3 बड़े राज, जानिए..