मरुधरा में सर्दी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। राजस्थान के कई जिलों में तापमान जमाव बिंदु (Freezing Point) के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग (IMD Jaipur) ने आज, 27 नवंबर 2025 से राज्य के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के कारण बारिश और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।
फतेहपुर-माउंट आबू में जमी बर्फ (Severe Cold in Rajasthan)
शेखावाटी अंचल में सर्दी का सितम सबसे ज्यादा है। सीकर के फतेहपुर (Fatehpur) में आज सुबह का न्यूनतम तापमान गिरकर 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। वहीं, हिल स्टेशन माउंट आबू में भी पारा जमाव बिंदु के पास बना हुआ है। खुले इलाकों में सुबह के समय ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील होती नजर आईं।
आज और कल बारिश का अलर्ट (Rain Alert)
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 27 और 28 नवंबर को राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में मौसम बदल सकता है।
- इन जिलों में हो सकती है बारिश: मौसम विभाग ने जालोर, पाली, सिरोही, ब्यावर, राजसमंद, उदयपुर, सलुंबर, अजमेर और भीलवाड़ा में हल्की बारिश (मावठ) और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है।
- मावठ का असर: इस बेमौसम बारिश से तापमान में और गिरावट आएगी, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी। हालांकि, यह मावठ रबी की फसलों (जैसे गेहूं और सरसों) के लिए ‘अमृत’ मानी जा रही है।
प्रमुख शहरों का हाल (City-wise Temperature)
राजधानी जयपुर में भी आज सुबह से ही ठंडी हवाओं का दौर जारी है।
- जयपुर: न्यूनतम तापमान 11.6°C दर्ज किया गया। सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही।
- चूरू: 5.6°C
- सीकर: 4.0°C
- कोटा & टोंक: यहाँ भी शीतलहर (Cold Wave) का येलो अलर्ट जारी है।
कोहरे का कहर (Fog Warning)
सर्दी के साथ-साथ कोहरे ने भी रफ्तार पकड़ ली है। हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जैसे सीमावर्ती जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कम हो गई। वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ रही हैं।
आगे कैसा रहेगा मौसम? (Weather Forecast)
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 29 नवंबर के बाद आसमान साफ होने की उम्मीद है, लेकिन इसके बाद उत्तरी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा। इससे दिसंबर के पहले सप्ताह में सर्दी और भी तीखे तेवर दिखाएगी।