जयपुर: मरुधरा में अब सर्दी ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। अगर आप जयपुर, सीकर या चूरू के आसपास रहते हैं, तो यकीनन आज सुबह आपको रजाई से निकलने का मन नहीं कर रहा होगा। मौसम विभाग (IMD) ने जो ताजा बुलेटिन जारी किया है, वह डराने वाला है।

विभाग के अनुसार, आज 10 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर 2025 तक राजस्थान के कई हिस्सों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी (Severe Cold Wave) का दौर जारी रहेगा। तापमान में भारी गिरावट को देखते हुए कई जिलों में ‘रेड’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है।

शेखावटी में जमने लगी बर्फ! (Red Alert Districts)

सर्दी का सबसे ज्यादा सितम शेखावटी अंचल में देखने को मिल रहा है। सीकर के फतेहपुर और चूरू में पारा जमाव बिंदु (Freezing Point) के करीब पहुंच गया है। खेतों में सुबह-सुबह ओस की बूंदें बर्फ बन रही हैं।

इन 10 जिलों में अलर्ट: मौसम विभाग ने विशेष रूप से सीकर, चूरू, झुंझुनू, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अलवर, नागौर और माउंट आबू के लिए चेतावनी जारी की है। यहाँ रात का तापमान 3 डिग्री से 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है।

Featured

जयपुर में भी ठिठुरन बढ़ी

राजधानी जयपुर में भी बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। ठंडी हवाओं ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तरी भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण अगले 3-4 दिन तक तापमान में बढ़ोतरी की कोई उम्मीद नहीं है। दिन में धूप तो निकलेगी, लेकिन वह बेअसर रहेगी।

कोहरे (Fog) का डबल अटैक

सिर्फ सर्दी ही नहीं, कोहरा भी राहगीरों की परीक्षा ले रहा है।

  • हाईवे पर विजिबिलिटी: श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और भरतपुर संभाग में सुबह घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी (दृश्यता) 50 मीटर से भी कम रह गई, जिससे हाइवे पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं।
  • ट्रेन-फ्लाइट लेट: कोहरे का असर यातायात पर भी पड़ा है। उत्तर भारत से आने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।

डॉक्टर्स की सलाह: लापरवाही न बरतें

बदलते मौसम और तीखी सर्दी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी जारी की है।

  1. बुजुर्ग और बच्चे: घर के बुजुर्गों और बच्चों को सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें।
  2. गर्म कपड़े: बाहर निकलते समय कान और सिर को अच्छे से ढंककर रखें।
  3. खान-पान: गर्म पानी, सूप और गुड़ का सेवन करें। हार्ट के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 14 दिसंबर के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो सकता है, जिससे तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी और लोगों को इस कड़ाके की ठंड से मामूली राहत मिल सकती है। लेकिन तब तक, अपना और अपनों का ख्याल रखें।