सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से “19 मिनट 34 सेकेंड” का एक भूत सवार है। अभी हम उस पहले वीडियो (जो कि एक AI डीपफेक और फर्जी वीडियो था) की सच्चाई लोगों को बता ही रहे थे कि अब एक ‘दूसरा 19 मिनट का वीडियो’ सामने आ गया है। लेकिन सावधान हो जाइए, क्योंकि यह वीडियो कोई AI जनरेटेड नहीं, बल्कि एक असली अपराध (Crime) का सबूत है।
मध्य प्रदेश के सीहोर (Sehore) से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने होटल में ठहरने वाले हर यात्री की चिंता बढ़ा दी है। यहाँ एक होटल कर्मचारी की गंदी हरकत की वजह से एक कपल की निजता (Privacy) तार-तार हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आइए जानते हैं क्या है यह पूरा मामला और कैसे आपकी एक छोटी सी लापरवाही आपको मुसीबत में डाल सकती है।
क्या है पूरा मामला? (The Real Story)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना मध्य प्रदेश के सीहोर की है। राजस्थान का रहने वाला एक पति-पत्नी का जोड़ा यहाँ प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) के दर्शन करने आया था। दर्शन करने के बाद उन्होंने शहर के एक होटल में कमरा बुक किया और वहां रुके।
अगले दिन वह कपल तो वहां से चला गया, लेकिन उनके पीछे एक घिनौना खेल शुरू हो गया। होटल के पास ही काम करने वाले एक दूसरे होटल के कर्मचारी ने इस कपल का वीडियो बना लिया था। हैरानी की बात यह है कि इस वीडियो की लंबाई भी कथित तौर पर 19 मिनट बताई जा रही है, जिसे इंटरनेट के मौजूदा ट्रेंड से जोड़कर वायरल किया गया।
कपल से हुई ये बड़ी चूक
पुलिस जांच में सामने आया है कि वीडियो बनाने का मौका कपल की एक अनजाने में हुई गलती से मिला।
- जिस कमरे में कपल रुका था, उसकी खिड़की का पर्दा खुला रह गया था और कमरे की लाइट जल रही थी।
- पास के होटल में काम करने वाले आरोपी सुमित पैरवाल की नजर उन पर पड़ी। उसने अपनी छत से मोबाइल के जरिए उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
होटल मालिक की सतर्कता से खुला राज
इस गंदे खेल का भंडाफोड़ तब हुआ जब जिस होटल में कपल रुका था, उसके मालिक को भनक लगी कि पास के होटल में कुछ गलत चल रहा है। जब पूछताछ और बहस हुई, तो पता चला कि सुमित पैरवाल के मोबाइल में उनके ग्राहकों का अश्लील वीडियो है।
होटल मालिक ने बिना देरी किए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके मेहमानों का वीडियो पड़ोसी होटल के कर्मचारी ने बनाया और उसे वायरल कर दिया।
एक्शन में पुलिस: 4 पर केस दर्ज
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक्शन लिया।
- मुख्य आरोपी सुमित पैरवाल के मोबाइल में वह वीडियो मिल गया है।
- जांच में पता चला कि सुमित ने यह वीडियो अपने दोस्तों के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा था, जहाँ से यह आगे वायरल हुआ।
- पुलिस ने सुमित समेत 4 लोगों के खिलाफ IT एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पीड़ित कपल की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस होटल मालिक की शिकायत पर कार्रवाई कर रही है