Varun Chakravarthy T20I Record: भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने अपनी फिरकी का जादू एक बार फिर बिखेरा है। आज धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में वरुण ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वे भारत के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं।

कुलदीप यादव के बाद दूसरे नंबर पर (Second Fastest Indian)

वरुण चक्रवर्ती ने अपने टी20 करियर के 32वें मैच में 50 विकेटों का आंकड़ा छूआ है। इस मामले में उन्होंने अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 33 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था।

हालांकि, भारत के लिए सबसे तेज 50 टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी भी चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के नाम दर्ज है, जिन्होंने मात्र 30 मैचों में यह कारनामा किया था।

किसे बनाया 50वां शिकार?

धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में चल रहे तीसरे टी20 मैच के दौरान वरुण ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डोनोवन फरेरा (Donovan Ferreira) को आउट कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। वरुण की सटीक लाइन और लेंथ ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया।

Featured

सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज (Top Indians List)

रैंकगेंदबाज (Bowler)मैच (Matches)
1.कुलदीप यादव30
2.वरुण चक्रवर्ती32
3.अर्शदीप सिंह33
4.रवि बिश्नोई33
5.युजवेंद्र चहल34
6.जसप्रीत बुमराह41

शानदार वापसी की कहानी

वरुण चक्रवर्ती का यह सफर आसान नहीं रहा है। 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने लगभग 3 साल तक टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद 2024 में वापसी की और तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी मिस्ट्री स्पिन अब दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए पहेली बनी हुई है।