India vs West Indies 2nd Test: विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 500वां मुकाबला खेल रहे हैं। उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 87 रन बना लिए थे और नाबाद क्रीज पर मौजूद थे।
कोहली ने अपनी इस पारी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाने के मामले में बड़ा कमाल किया और उन्होंने जैक कैलिस जैसे दिग्गज को पीछे छोड़ दिया साथ ही वो 500वें इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक लगाने वाले वर्ल्ड के पहले बैट्समैन बने। इस मैच में कोहली ने अपना अर्धशतक 97 गेंदों पर पूरा किया।
विराट ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स
विराट कोहली के करियर का यह 500वां इंटरनेशनल मुकाबला है, जिसे उन्होंने शानदार पारी खेलकर यादगार बना दिया है। कोहली ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया। कोहली इस शानदार पारी के दौरान जैक्स कैलिस को पछाड़कर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए।
विराट ने इस पारी के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए। विराट के अलावा भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ही ऐसा कर पाए हैं। यही नहीं विराट इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर – 34357 रन
- कुमार संगकारा – 28016 रन
- रिकी पोंटिंग – 27483 रन
- महेला जयवर्धने – 25957 रन
- विराट कोहली – 25548 रन
- जैक कैलिस– 25534 रन
कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में जलवा
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 87 रन बनाकर नाबाद रहने वाले विराट कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में एक पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें नंबर पर आ गए हैं जबकि इससे पहले पांचवें स्थान पर जैक कैलिस थे जिन्हें नीचे खिसकना पड़ा है।
जैक कैलिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,534 रन बनाए थे, लेकिन कोहली के अब 25,548 रन हो गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है जबकि दूसरे स्थान पर कुमार संगकारा मौजूद हैं तो वहीं तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं।