Published
on
सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant singh rajput) में आज एनसीबी अधिकारियों की तरफ से रिया एंड फैमिली के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. एनसीबी अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह 6.40 पर रिया चक्रवती के घर पर छापा मारा है. जिसके बाद एनसीबी डिपार्टमेंट रिया के भाई शोविक चक्रवती को अपने साथ पूछताछ के लिए लेकर गया है. वहीं दूसरी ओर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (shweta singh kirti) ने इंस्टाग्राम पर सुशांत की थ्रौबैक तस्वीर शेयर की है, जोकि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें सुशांत सोफे पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और उनकी बहनें श्वेता सिंह और मीतू सिंह उनपर पैसे फेक रही हैं. इस तस्वीर में सुशांत की उनकी बहनों के साथ अच्छी-खासी बॉन्डिंग देखने मिल रहीं हैं. बता दें यह तस्वीर साल 2016 की हैं. इसमें पांच सौ रुपये के पुराने नोट देखने मिल रहे हैं. श्वेता ने तस्वीर शेयर करते हुए तस्वीर के बारे में पूरी जानकारी भी अपने कैप्शन में लिखी हैं. साथ ही उन्होंने अपने भाई सुशांत को याद भी किया है.
View this post on InstagramA post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on
इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने एक इमोशनल नोट लिखा है. श्वेता लिखती हैं कि – ये अक्टूबर 2016 की बात है, भाई ने मुझसे यूएसए से आने के लिए कहा था ताकि हम सब साथ में धोनी फिल्म थिएटर में साथ देख पाएं. मैं उस पर बहुत गर्व महसूस कर रही थी और बहुत एक्साइटेड थी. मैंने भाई के साथ सेलीब्रेट करने के लिए भारत के लिए पहली फ्लाइट ली थी. मैं आपको बहुत मिस करती हूं भाई. भगवान मुझे ताकत दो इस लॉस को झेलने की.
बता दें श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर सिर्फ सुशांत से जुड़े पोस्ट ही शेयर करती हैं. वह सुशांत को न्याय दिलाने की जंग में जुटी हुई हैं. श्वेता सुशांत केस से जुड़ें सभी पहलुओं पर सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया भी देती हैं.
यह भी पढ़ें :- NCB की रिया के घर पर रेड, सर्च ऑपरेशन के बाद शौविक को लेकर गई साथ, क्या होंगे गिरफ्तार ?
कंगना रनौत ने करी मुंबई शहर की PoK से तुलना, सोनू सूद ने दी ये प्रतिक्रिया
शक्ति कपूर ने गोविंदा के घर मनाया अपना जन्मदिन, गोविंदा ने शेयर किया वीडियो
NCB से पूछताछ के दौरान सैमुअल मिरांडा का खुलासा- सुशांत के लिए खरीदा करता था ड्रग्स
सुशांत के जीजा ने कहा- भाई के लिए 5 बार मुझे छोड़ कर गईं थी वाइफ श्वेता
Sushant Singh की बहन ने रिया चक्रवर्ती से पूछा, कहां से दे रही हो वकील के पैसे, अब सतीश मानशिंदे ने दिया मुंहतोड़ जवाब
कौन है सैमुअल मिरांडा, क्या है सुशांत सिंह राजपूत मामले में उनका कनेक्शन, यहां जानें