#सोशल ट्रेंडिंग
पैपराजी ने पूछा- रसोड़े में कौन था, शहनाज गिल का जवाब सुन हंसने लगेंगे आप
बिग बॉस 13 की फाइनलिस्ट शहनाज गिल (SHEHNAZ GILL) अपने फनी अंदाज के लिए काफी पॉपुलर हैं. सिंगर की इसी क्यूटनस पर उनके फैंस भी फिदा है.
बिग बॉस 13 की फाइनलिस्ट शहनाज गिल (SHEHNAZ GILL) अपने फनी अंदाज के लिए काफी पॉपुलर हैं. सिंगर की इसी क्यूटनस पर उनके फैंस भी फिदा है.
Published
on
बॉलीवुड डेस्क: बिग बॉस 13 की फाइनलिस्ट शहनाज गिल ((Shehnaaz Gill) अपने फनी अंदाज के लिए काफी पॉपुलर हैं. सिंगर की इसी क्यूटनस पर उनके फैंस भी फिदा है. पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाता है.
इन दिनों भी शहनाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पैपराजी शहनाज से रसोड़े के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर ‘सीरियल साथ निभाना साथिया’ का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है,जिसमें कोकिलाबेन गोपी से पूछती हैं कि रसोड़े में कौन था. ऐसे में पैपराजी ने शहनाज से भी पूछ लिया कि रसोड़े में कौन था, लेकिन इस पर जो शहनाज गिल का जवाब था, उस पर फैंस फिदा हो गए.
वायरल हो रहे वीडियो में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपने दोस्त के साथ मास्क लगाकर आ रही है, तभी पैपराजी उन्हें रोक लेते हैं और फोटो क्लिक कराने के लिए कहते हैं. शहनाज पोज देने लगती हैं. कैमरामैन की रिकवेस्ट पर वो अपना मास्क भी कुछ देर के लिए उतार देती हैं. फोटो क्लिक करने के बाद पैपराजी शहनाज से कहते हैं कि रसोड़े में कौन था (rasode me kon tha). पहले तो वो कहती हैं कि क्या. फिर शहनाज अपने ही अंदाज में कहती हैं – i don’t know rasoda यानी की मुझे नहीं पता रसोड़ा क्या है.
जिस तरह शहनाज ने अपनी इंग्लिश झाड़ते हुए जवाब दिया, उसे फैंस को एक बार फिर बिग बॉस 13 (Bigg boss 13) की याद आ गई है. फैंस वीडियो के कमेंट बॉक्स पर शहनाज के लिए अपना प्यार जता रहे हैं और इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. खैर इस वीडियो से एक बात तो पता चल गई कि शहनाज ने अब तक ये वीडियो नहीं देखा है.
View this post on InstagramA post shared by Shehnaz Gill Fanpage🦋 (@shehnaazgillfb) on
बता दें शहनाज गिल इन दिनों मुंबई में ही अपने भाई शहबाज बदेशाह के साथ रह रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार शहनाज का कलर्स के साथ 1 साल कॉन्ट्रैक्ट है, जिस वजह से वो लॉकडाउन में भी अपने घर पंजाब नहीं जा पाई.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज का हाल ही में टोनी कक्कड़ के साथ सॉन्ग कुर्ता पायजामा रिलीज हुआ था. इस सॉन्ग आडियंस के बीच काफी पसंद किया गया. अब तक इस वीडियो पर 70 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. खबरें है कि शहनाज बिग बॉस 14 में दो हफ्तों के लिए गेस्ट के तौर पर भी एंट्री कर सकती हैं.
यह भी पढ़े :- अमिताभ बच्चन की नई कार यूजर्स को नहीं आई पसंद, सोशल मीडिया पर लगा डाली महानायक की क्लास