Published
on
By
Anuradha RajRhea On Drugs Use: सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है, शुरूआत से ही एक्ट्रेस इस मामले में हर किसी के शक के घेरे में हैं. सुशांत के परिवार वालों ने भी रिया पर आरोप लगया है कि उन्होंने एक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाया. काफी तेजी से इस मामले की जांच हो रही है, और रिया चक्रवर्ती अपनी कही बातों में एक फंसती हुई दिखाई दे रही हैं. आइए आपको बताते हैं कि रिया से एनसीबी ने जब पूछताछ की तो क्या-क्या हुआ.
रिया चक्रवर्ती से एनसीबी ने 15 से 20 सवाल पूछे होंगे. वैसे तो कुछ कॉमन सवाल भी एनसीबी ने रिया से पूछे, जो कई बार पहले भी उनसे पूछे जा चुके हैं. अपने जवाब में भी रिया ने कुछ पुरानी बातों को ही दोहरा दिया जो हमेशा से दोहराती आ रही हैं. एनसीबी के पूछताछ के दौरान रिया (Rhea On Drugs Use) ने कहा कि किसी भी तरह के ड्रग्स का उन्होंने कभी सेवन नहीं किया. रिया का ये कहना था कि दीपेश से उन्होंने जब भी ड्रग्स मंगवाए थे, वो सिर्फ सुशांत और उनके फ्रेंड्स के लिए ही मंगवाए थे.
अपनी सफाई में रिया चक्रवर्ती ने ये भी कहा कि सिर्फ 5 बार उनकी मुलाकात बासित परिहार से हुई थी, वो भी रिया के अनुसार उनके भाई शोविक ने ही मिलवाया था. साफ तौर पर रिया ने इस बात से इंकार कर दिया कि वो उन्होंने कभी ड्रग्स लिया था, रिया ने बार-बार यही कहा कि सुशांत और उनके दोस्त ही ड्रग्स लिया करते थे. रिया ने आगे कहा कि मिरांडा से सिर्फ वो बड्स मंगवाया करती थीं, जिसे वो सुशांत को दे दिया करती थीं.
Read Also:-एक और ड्रग पैडलर को NCB ने लिया हिरासत में, सुशांत के दोस्त से हो सकती है पूछताछ
अब इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस और सीबीआई से एनसीबी संपर्क करके उन्हें रिपोर्ट सौंप देगी, ये रिपोर्ट सीबीआई जांच में भी काफी अहम साबित हो सकते हैं. बता दें कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान रिया ने कहा था कि वो ड्रग्स नहीं लेती हैं, ड्रग्स से तो उनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है.
Read Also:-आखिर क्यों दूसरे दिन की पूछताछ के लिए रिया समय से पहले पहुंची NCB ऑफिस
आखिर क्यों दूसरे दिन की पूछताछ के लिए रिया समय से पहले पहुंची NCB ऑफिस
एक और ड्रग पैडलर को NCB ने लिया हिरासत में, सुशांत के दोस्त से हो सकती है पूछताछ
अपने ही बुने जाल में फंस चुकी हैं रिया चक्रवर्ती, किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी
रिया से सबूत दिखाकर पूछताछ कर रही NCB, अगले 48 घंटे में हो सकती है गिरफ्तारी
SSR Case: ऑनलाइन फर्जी खबरें फैलाने वाल शख्स गिरफ्तार, यूट्यूब पर पोस्ट किया था वीडियो
NCB से पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने खोले ये 3 बड़े राज, जानिए..