Published
on
By
Priti singhनई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) के निधन के बाद से ही उनकी गर्लफ्रेंड और मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea chakraborty) सुर्खियों में बनी हैं। सुशांत के पिता केके सिंह (kk singh) ने बेटे के निधन के बाद पटना के राजीव नगर थाने में रिया, उनके परिवार, श्रुति मोदी और एक अन्य सदस्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस एफआईआर में केके सिंह ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं सुशांत के पिता के एफआईआर दर्ज कराने के पहले एक बार खुद रिया चक्रवर्ती ने एक पोस्ट जारी कर इस केस की सीबीआई जांच की मांग की थी। वहीं जैसे एक्टर के पिता ने रिया और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया वैसे ही रिया ने इंडिया के सबसे महंगे वकील को अपने लिए हायर किया। वहीं बीते दिनों रिया ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास घर की 17 हजार रुपए ईएमआई भरने तक के पैसे नहीं। इस पर सुशांत की बहन ने श्वेता सिंह कीर्ति ने एक पोस्ट कर उनसे पूछा था कि फिर इंडिया के सबसे महंगे वकील की फीस कहा से दे रही हैं। वहीं अब रिया चक्रवर्ती के वकील (Rhea chakraborty lawyer) ने सामने आकर श्वेता सिंह (shweta singh) को जवाब दिया है।
रिया चक्रवर्ती का केस इंडिया के सबसे महंगे वकील सतीश मानेशिंदे (Satish Mansinde) हैंडल कर रहे हैं। सतीश वहीं हैं जिन्होंने संजय दत्त और सलमान खान के केस भी हैंडल किया है। जब से रिया का केस सतीश मानेशिंदे के पास गया है तब से लोग सोशल मीडिया पर उनकी फीस के बारे में सवाल कर रहे हैं। वहीं अब खुद सतीश मानेशिंदे ने जूम के साथ इंटरव्यू पर इस बारे में बात की है।
सतीश मानेशिंदे (Satish Mansindhe) ने कहा, ‘करीब 10 साल पहले एक न्यूजपेपर के आर्टिकल आया था कि मेरी फीस 10 लाख रुपये है। अब हम उस 10 साल पुराने आर्टिकल को क्यों देख रहे हैं? इस हिसाब से देखा जाए तो इस वक्त मेरी फीस काफी ज्यादा होनी चाहिए। वहीं अगर मेरी फिस के बारे में इनकम टैक्स पूछेगा तो मैं उसे जवाब दूंगा। वहीं मेरी फीस कितनी है कितनी नहीं ये मेरे और मेरे क्लाइंट के बीच की बात है। मैं क्यों इतनी प्राइवेट चीज के बारे में बात करूंगा जो मेरे और मेरे क्लाइंट के बीच की है।’
यह भी पढ़े :- Sushant Case : जानिए कौन है आईपीएस अफसर समीर वानखेड़े ? अफसर का बॉलीवुड से है पुराना नाता…
Shruti Modi के वकील का खुलासा, ड्रग्स के बारे में पता चलते जॉब छोड़ना चाहती थीं वो, लेकिन सुशांत ने…
Sushant Case : रिया चक्रवर्ती के पिता से तीसरे दिन भी सीबीआई की पूछताछ जारी
डॉक्टर का दावा-सुशांत को आने लगे थे सुसाइड के विचार, ट्रीटमेंट के दौरान रोते थे एक्टर
जब फूट फूटकर रोने लगे थे सुशांत सिंह राजपूत, बहन ने शेयर किया भावुक कर देने वाला वीडियो
सीबीआई ने की सुशांत की बहन से पूछताछ, 8 जून से 14 जून के बीच क्या हुआ था मीतू ने खोले राज
Sushant Singh Case: ड्रग पैडलर्स ने किया बड़ा खुलासा, जल्द गिरफ्तार हो सकती है रिया चक्रवर्ती?