Published
on
By
Priti singhनई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput) के मामले में आज एक बड़ा फैसला लिया गया है। सुशांत केस की मुख्य आरोपी और उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिया को आज यानी 8 सितंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा गिरफ्तार किया गया है। रिया चक्रवर्ती (Rhea chakraborty) पर ड्रग्स लेने, सुशांत को ड्रग्स देने समेत कई तरह के गंभीर आरोप लगे थे जिसकी जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कर रहा था। रिया से पहले उनके भाई शौविक चक्रवर्ती (Showik chakraborty) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हिरासत में लिया हैं। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस, परिवार और स्टार्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। इसी बीच सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita lokhande) ने भी अपना रिएक्शन दिया है। अंकिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर अपनी बात सबके सामने रखी है।
सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) एक्टर के निधन के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं अंकिता इस मुश्किल घड़ी में सुशांत के परिवार का पूरा साथ देती दिख रही हैं। वहीं आज सुशांत सिंह राजपूत केस की आरोपी रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद अंकिता ने एक पोस्ट शेयर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अंकिता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘कुछ भी इत्तेफ़ाक़ या किस्मत से नहीं होता। आप अपने कामों से अपनी किस्मत बनाते हैं। यही कर्म है।’ बता दें कि इसी के साथ ही अंकिता ने कैप्शन में सिर्फ़ Justice यानि न्याय लिखा है। अंकिता का ये पोस्ट सोशल मीडिय पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आपको बात दें कि अंकिता लोखंडे (Ankita lokhande) ने सुशांत सिंह के साथ टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ में काम किया था। इसी दौरान दोनों के बीच पहले दोस्ती और फिर प्यार हुआ। वहीं दोनों का ये रिश्ता करीब 6 सालों तक रहा। इस दौरान ये भी खबर आई थी की दोनों शादी करने वाले थे। वहीं मीडिया में अक्सर दोनों के एक दूसरे के प्रति खुलकर प्यार का इजहार करते भी देखा गया है। दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो उनके प्यार की गवाह हैं।
यह भी पढ़े :- रिया की गिरफ़्तारी पर एक्ट्रेस के वकील का बयान, कहा – तीन सेंट्रल एजेंसियां कर रही हैं अकेली औरत को परेशान
रिया की गिरफ़्तारी के बाद आज ही एक्ट्रेस की कोर्ट में पेशी, रिमांड नहीं मांगेगी NCB
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर कंगना ने कहा-वो अब सभी को करे बेनकाब
रिया का कबूलनामा लेती थी ड्रग्स, 25 बॉलीवुड सेलेब्स की लिस्ट NCB ने की तैयार
रिया की FIR पर सुशांत के परिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बॉम्बे हाईकोर्ट जाएगा परिवार
सुशांत केस: रिया चक्रवती से तीसरे दिन भी NCB की पूछताछ जारी
रिया 2017 से ड्रग्स के लेन-देन में थी एक्टिव, बॉलीवुड के कई बड़े नाम फॉरेंसिक जांच में आए सामने