Published
on
टेक डेस्क: Poco M2 स्मार्टफोन 8 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने Twitter अकाउंट के जरिए आगामी स्मार्टफोन के दो स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा की है। पहला ये कि Poco M2 स्मार्टफोन फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा और दूसरा यह कि यह 6 जीबी रैम वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। Poco M2 स्मार्टफोन Poco M2 Pro का ही टोन-डाउन वर्ज़न होगा, जो भारत में जुलाई में लॉन्च किया गया था।
लॉन्च से एक हफ्ते पहले Poco India ने ट्विटर के ज़रिए Poco M2 के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी सार्वजनिक की है। अपने कुछ ट्वीट्स के जरिए ब्रांड ने ऐलान किया है कि Poco M2 फोन 6 जीबी रैम के साथ आएगा, जो कि मैमोरी के मामले में फोन का टॉप-एंड वेरिएंट हो सकता है। वहीं, एक अलग ट्वीट में कंपनी ने बताया कि यह फोन फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ आएगा। लेकिन फोन का स्क्रीन साइज़ क्या होगा और स्क्रीन का रिजॉल्यूशन क्या होगा अभी इस पर सस्पेंस बरकरार है। Poco M2 Pro स्मार्टफोन की बात करें, तो यह फोन फुल-एचडी+ 1,080×2,400 पिक्सल के डिस्प्ले के साथ आता है और ये अनुमान है कि Poco M2 फोन का स्क्रीन स्पेसिफिकेशन भी कुछ इसी तरह का होगा।
More RAM, more fun! Get ready to experience #PowerFTW with the most affordable 6GB RAM phone, #POCOM2.
— POCO India #POCOM2 (@IndiaPOCO) September 3, 2020
Launching on 8th September at 12 noon on @Flipkart.
Visit now to check-out the next reveal: https://t.co/IhIRnUwfng
RT if you ❤️ having more RAM. pic.twitter.com/f8d55ZfpxJ
Poco M2 स्मार्टफोन भारत में 8 सितंबर को दोपहर 12 बजे वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम Poco Indi के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा। फिलहाल, फोन की कीमत व उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फोन की सेल Flipkart के माध्यम से शुरू होगी।
Poco M2 स्मार्टफोन Poco M2 Pro का टोन-डाउन वर्ज़न होगा, तो ऐसे में हम इसके स्पेसिफिकेशन के जरिए आगामी फोन के स्पेसिफिकेशन का अंदाजा लगा सकते हैं। Poco M2 Pro में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ 1,080×2,400 पिक्सल का डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर पर चलता है। Poco M2 Pro चार रियर कैमरों के साथ आता है। Poco M2 Pro की बैटरी 5,000 एमएएच की है और यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Poco M2 Pro फोन का सेल्फी कैमरा सेंट्रल होल-पंच कटआउट में है। लेकिन टीज़र के जरिए मिली जानकारी के अनुसार Poco M2 का सेल्फी कैमरा वाटरड्रॉप नॉच के साथ दिया गया है।
Read also : Huawei ने लॉन्च किए सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन, इन दमदार फीचर्स से है लैस