Published
on
मेकर्स बिग बॉस 14 के सीजन को हिट करने के लिए प्लॉट तैयार करना शुरु कर चुके हैं. पिछले सीजन में मेकर्स ऐसे कंटेस्टेंट को घर में लेकर आए थे, जो पहले से एक दूसरे को जानते थे और जिनकी शो से पहले कोन्ट्रवर्सी में रह चुकी थी. इस बार मेकर्स यही फॉर्मूला फिर से अपना रहे हैं, लेकिन इस बार अंदाज थोड़ा अलग है.
पारस छाबड़ा फिर करेंगे बिग बॉस के घर में एंट्री
दरअसल मेकर्स इस बार बिग बॉस के घर में नए कंटेस्टेंट के साथ-साथ एक्स कंटेस्टेंट को भी लॉक करने वाले हैं. बिग बॉस 13 के पॉपुलर कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा को भी घर में दोबारा आने का ऑफर मिला है. पारस छाबड़ा को मेकर्स ने दो हफ्तों के लिए गेस्ट के तौर पर घर में आने के लिए अप्रोच किया है, माना जा रहा है कि पारस भी घर में दोबारा एंट्री करने के लिए तैयार हैं.
View this post on InstagramA post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on
पारस की एक्स गर्लफ्रेंड्स भी आने वाली हैं शो में नजर
पारस छाबड़ा का घर में एंट्री करना इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि इस बार बिग बॉस के घर में पारस की दो एक्स गर्लफ्रेंड भी नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया पारस छाबड़ा के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं और उन्होंने हाल ही में शो का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.
View this post on InstagramTσ ƚԋҽ ԃιʋιɳҽ, ɱιʂƈԋιҽʋσυʂ ʂραɾƙ ιɳ ყσυ. . . . . #pavitrapunia
A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on
क्या बिग बॉस के घर में अकांक्षा देंगी पारस को जवाब
वहीं एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी ने भी अपने सीरियल विघ्नहर्था गणेश को छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो अकांक्षा ने बिग बॉस के लिए सीरियल को छोड़ा है और जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अकांक्षा और पारस भी रिलेशन में रह चुके हैं. पिछले साल बिग बॉस 13 के दौरान ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था.
शो में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा
अब अकांक्षा पुरी और पवित्रा पुनिया के साथ पारस छाबड़ा दो हफ्तों के लिए बिग बॉस के घर में बंद होंगे, तो शो में हाई वोल्टेज ड्रामा तो देखने को मिलेगा ही, साथ ही इन सेलेब्स के कई राज खुलकर भी सामने आएंगे. वैसे बता दें कि पवित्रा पुनिया को लेकर पारस कभी कुछ कहते नजर नहीं आए हैं, लेकिन अकांक्षा के साथ पारस का रिश्ता अच्छे मोड़ पर खत्म नहीं हुआ था. पारस शो खत्म होेने के बाद भी कई इंटरव्यूज में अकांक्षा की बुराई करते नजर आए थे. ऐसे में अब अकांक्षा के पास भी मौका होगा कि वो बिग बॉस के घर में ही पारस को जवाब दें.
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को भी किया मेकर्स ने अप्रोच
पारस छाबड़ा के अलावा बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, आसीम रियाज,हिमांशी खुराना और माहिरा शर्मा को भी दो-दो हफ्तों के लिए घर में गेस्ट बनकर आने के लिए अप्रोच किया गया था. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ने बिग बॉस 14 में गेस्ट बनकर आने से इंकार कर दिया है. ये दोनों सेलेब्स अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की वजह से काफी बिजी हैं, जिस वजह से वो घर में दो हफ्तों के लिए लॉक नहीं होना चाहते हैं.
Bigg Boss 14 Confirmed List: इन 8 सेलेब्स ने साइन किया बिग बॉस 14, जल्द करेंगे घर में एंट्री
बिग बॉस 14 में होगा धमाका, जब घर में नजर आएंगी राधे मां
दयाबेन को ऑफर हुए 20 लाख पर वीक, क्या बनेंगी Bigg Boss का हिस्सा ?
सलमान खान का शो बिग बॉस 14 एक महीने के लिए पोस्टपोन, ये है कारण
इन दो हसीनाओं ने साइन किया बिग बॉस 14 का कॉन्ट्रैक्ट, जल्द करेंगी घर में एंट्री
BIGG BOSS 14 के कंटेस्टेंट शूट करेंगे अपना इंट्रो पार्ट, क्या बिना सलमान होगा वीकेंड का वार ?