Published
on
By
Anuradha RajNCB Arrest Drug Peddler: सुशांत सिंह राजपूत केस में जबसे ड्रग्स का एंगल निकलकर सामने आया है तबसे रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती मुसीबत में घिर चुके हैं. आज दूसरे दिन एनसीबी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. एक रिपोर्ट कि मानें तो एनसीबी आज रिया चक्रवर्ती को दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, शोविक चक्रवर्ती समेत जो भी ड्रग पेडलर (NCB Arrest Drug Peddler) गिरफ्तार हुए हैं, उनके सामने बैठा कर पूछताछ कर सकती है.
अनुज केसवानी नाम के एक ड्रग पैडलर को एनसीबी ने अपने हिरासत (NCB Arrest Drug Peddler) में ले लिया है, जिसके पास से गांजा, एलएसडी और विदेशी मुद्रा को एनसीबी ने बरामद किया है. बता दें अनुज के पकड़े जाने के बाद से अब ड्रग केस की जांच कमर्शियल एंगल से की जाएगी. अनुज उन सभी ड्रग पैडलर के संपर्क में था, जिसे एनसीबी पहले गिरफ्तार कर चुकी है. अनुज से कैजान ड्रग्स मंगवाया करता था, उसके बाद मिरांडा समेत और लोगों को दिया करता था.
आपको बता दें अनुज को हिरासत (NCB Arrest Drug Peddler) में लेने के बाद एनसीबी उस बड़ी मछली की तलाश में लग गई है जो अनुज को ड्रग्स सप्लाई किया करती थी. अपनी जांच के दौरान ऐसा माना जा रहा है कि सुशांत के दोस्तों और उनके घर में काम करने वाले अन्य स्टाफ से भी एनसीबी पूछताछ कर सकती है. काफी अहम माना जा रहा है सुशांत केस में आज का दिन. आज सबकी निकाहें इस सवाल पर टीकी हुई है कि रिया को एनसीबी गिरफ्तार करेगी या नहीं.
Read Also:-अपने ही बुने जाल में फंस चुकी हैं रिया चक्रवर्ती, किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी
ड्रग्स एंगल के खुलासे के बाद से एनसीबी एक्शन में आ गई थी, शुक्रवार को एनसीबी ने सुबह-सुबह रिया चक्रवर्ती के घर छापेमारी की. हालांकि उस दौरान ना तो रिया के घर से और ना उनकी गाड़ी से एनसीबी को कुछ बरामद हुआ. लेकिन एनसीबी ने रिया के फोन उनके भाई शोविक के लैपटॉप सबको सीज कर दिया. इतना ही नहीं बल्कि एनसीबी रिया के भाई शोविक को भी अपने साथ ले गई. करीब आठ से नौ घंटे की पूछताछ के बाद ये खुलासा हुआ कि शोविक चक्रवर्ती को एनसीबी गरिफ्तार कर रही है.
अपने ही बुने जाल में फंस चुकी हैं रिया चक्रवर्ती, किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी
रिया से सबूत दिखाकर पूछताछ कर रही NCB, अगले 48 घंटे में हो सकती है गिरफ्तारी
रिया का NCB के आगे कबूलनामा, भाई से चैट में 15 मार्च को हुई थी ड्रग्स की बात
NCB कल भी करेगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ, जारी किया समन
अमेरिका में सुशांत के लिए निकली कार रैली, श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया वीडियो
सुशांत के गले पर निशान देख AIIMS की टीम का शक गहराया, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर्स से पूछे कई सवाल