Published
on
फिल्म बधाई हो के लिए 72 साल की उम्र में नेशनल अवॉर्ड पाने वाली एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी इस महामारी के दौर में ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गई हैं. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद एक्ट्रेस को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्ट्रेस की नर्स ने उनके लिए आर्थिक सहायता की मांग की है.
क्रिटी केयर अस्पताल में चल रहा इलाज
बधाई हो से लेकर सीरियल बालिक वधू, परदेस में है मेरा दिल जैसे हिट सीरियल्स का हिस्सा रही सुरेखा सिकरी को आज यानी की 8 सितंबर को ब्रेन स्ट्रोक से तबीयत बिगड़ने के बाद क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां एक्ट्रेस के जरुरी टेस्ट कराए जा रहे हैं.
2018 में आया था ब्रेन स्ट्रोक
बता दें कि एक्ट्रेस सुरेखा सिकरी को साल 2018 में पहली बार ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद वो पैरालाइज्ड हो गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार वो शूट के दौरान गिर पड़ी थी, हालांकि बाद में खबरें आई की वो धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं. उनकी देखभाल के लिए एक नर्स को उनके घर पर रखा गया था.
आर्थिक सहायता के लिए मांगी मदद
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस की नर्स ने बताया कि उन्हें सुबह 11 बजे के करीब ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. उस समय वो जूस पी रही थी. उन्हें तुरंत क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उनका इलाज शुरु कर दिया गया है. दूसरे अस्पताल ज्यादा फीस चार्ज करते हैं और उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वो ढंग से अपना इलाज करा सकें. इसी के साथ उनकी नर्स ने उनकी तरफ से अपील की हैं कि बॉलीवुड सेलेब्स उनके लिए आगे आए और उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद करें.
कई महीनों से नहीं कर रही थी शूटिंग
लॉकडाउन की वजह से एक्ट्रेस के पास काम भी नहीं था और वो काफी महीनों से कोई शूटिंग नहीं कर रही थी. फिल्म बधाई हो की रिलीज के बाद ही उन्हें स्ट्रोक आय़ा था, जिस वजह से वो ढंग से खाना भी नहीं खा पाती थी और इस वजह से उनका वजन भी बहुत कम हो गया था. इन सभी कारणों से ढंग से शूट भी नहीं कर पा रही थी.
कई सालों तक किया थिएटर
यूपी से ताल्लुक रखने वाली सुरेखा सिकरी का बचपन उत्तराखंड के अल्मोड़ा में गुजरा. एनएसडी से ग्रेजुएट होने के बाद उन्होंने कई साल तक थिएटर भी किया. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1978 में पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ से की थी. सुरेखा सिकरी ने हिंदी फिल्मों के साथ मलायलम फिल्मों में भी काम किया, इसके अलावा वो टीवी वर्ल्ड का भी हिस्सा रही हैं.
तीन बार जीता नेशनल अवॉर्ड
एक्ट्रेस सुरेखा सिकरी को तीन बार उनकी बेहतरी एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. वो फिल्म मम्मो, नजर, सलीम लंगड़े पे मत रो, जुबैदा, कली सलार, रेनकोट, हमको दीवाना कर गए, बधाई हो और शीर कोरमा जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.