Published
3 weeks agoon
देश के कई हिस्सों में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बिच कोरोना वायरस का प्रकोप राजधानी दिल्ली में धीरे-धीरे कम हो रहा है. बीतें 9 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले राष्ट्रीय राजधानी में तेजी से कम हो रहे है. सोमवार को इसमें सबसे बड़ी गिरावट देखी गयी है. जब पिछले 24 घंटे में कोरोना के केवल 954 नए मामले सामने आए हैं.
ख़ास बात ये है कि पिछले 24 घंटो के दौरान 1784 मरीज वापस ठीक होकर अपने घर लौटे है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के लिहाज से देखे तो 27 मई के बाद पहली बार 24 घंटे के अंदर 1000 से कम मामले सामने आए हैं. जबकि दिल्ली में अब तक कुल 1,23,747 संक्रमण मामलों में से 1,04,918 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है.
वहीं, अगर टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कुछ दिनों में हो रही जांच के मुकाबले आज कम सैंपल्स की जांच हुई है. दिल्ली में आज मात्र 11 हजार 470 सैंपल्स की कोरोना टेस्टिंग हुई है, जो हाल के दिनों में हो रही जांच से आधी है. कुल जांच में से 4177 सैंपल्स की जांच आरटीपीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट से हुई जबकि 7293 सैंपल्स एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांचे गए. राजधानी दिल्ली में अबतक 8 लाख 30 हजार 459 सैंपल्स की जांच हो चुकी है.
इसके अलावा अगर अस्पतालों में कोरोना बेड के उपलब्धता की बात करें तो 15 हजार 475 में से 11 हजार 958 बेड खाली हैं. जबकि डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर व हेल्थ सेंटर में 7289 और 403 बेड रिक्त है.