बिजनेस
जानिए क्या है क्रिप्टो करेंसी, जिसके लिए पीएम का अकाउंट किया गया हैक
पीएम मोदी के पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट गया. हैकर ने पीएम मोदी से कोरोना वायरस के रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में crypto currency यानी की विटक्वॉइन की मांग की.
पीएम मोदी के पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट गया. हैकर ने पीएम मोदी से कोरोना वायरस के रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में crypto currency यानी की विटक्वॉइन की मांग की.
Published
on
बिजनेस डेस्क. आज पीएम मोदी के पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट (PM Modi twitter account hacked) को हैक कर लिया गया. हैकर ने पीएम मोदी के इस अकाउंट को हैक (Modi Twitter hacked) कर कोरोना वायरस के रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में क्रिप्टो करेंसी यानी की विटक्वॉइन की मांग की. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी कई दिग्गज नेताओं और कारोबारियों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर क्रिप्टो करेंसी की मांग हैकर्स कर चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है ये क्रिप्टो करेंसी (crypto currency) जिसके लिए बार-बार हैकर्स कर रहे हैं.
क्रिप्टो करेंसी (crypto currency) को ही बिटक्वॉइन (Bitcoin) कहा जाता है. क्रिप्टो करेंसी (crypto currency) वर्चुअल करेंसी यानी की डिजिटल करेंसी है. इसे आप आम करेंसी की तरह देख या फिर छू नहीं सकते हैं. क्योंकि आम करेंसी की तरह इसका भौतिक रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाता है. ये पूरी तरह से मौद्रिक यानी की डिजिटल सिस्टम पर चलने वाली करेंसी है. इसका इस्तेमाल तो काफी समय से होता आ रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में काफी ये पिछले कुथ सालों में काफी प्रचलिच हुई है.
आपको बता दें कि इस करेंसी को किसी सरकार या भी संस्थान द्वारा कंट्रोल नहीं किया जाता है. ये स्वतंत्र मुद्रा है, जो कि कंप्यूटर एल्गोरिथ्म पर बनी हुई है. इसके लिए क्रिप्टोग्राफी का प्रयोग किया जाता है. इस करेंसी का इस्तेमाल किसी सामान की खरीदारी या फिर किसी तरह की सर्विस को खरीदने में नहीं का जाता है. इसका इस्तेमाल अलग तरीके से होता है. क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल खास तौर से इंटरनेशनल निवेश और सामानों को खरीदने करने के लिए किया जाता है.
क्रिप्टो करेंसी (cryptocurrency) के इस्तेमाल के लिए पीयर-टू-पीयर नेटवर्क का सहारा लेना पड़ता है, जिसे ब्लॉकचेन भी कहा जाता है. ब्लॉकचेन तकनीक सभी क्रिप्टोकरेंसी को ट्रैक किये जाने को सुनिश्चित करती है, भले ही फिर वे डिजिटल वॉलेट में हों या ट्रेडिंग में इस्तेमाल किए जा रहे हों. इस समय दुनिया में लगभग 1000 तरह की क्रिप्टो करेंसी (crypto currency) बाजार में मौजूद हैं, जो पियर टू पियर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के रूप में काम करती है.
भारत में क्रिप्टो करेंसी (crypto currency) के इस्तेमाल पर पहले बैन लगा हुआ था. जिसे कुछ समय पहले ही सुप्रिम कोर्ट ने हटाया दिया है. लेकिन अभी इस आरबीआई इस करेंस को इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देता है,
Kangana Ranaut On Karan Johar: कंगना को है करण जौहर से खतरा, कहा- लकड़बग्घों की फौज मेरे पीछे….
छात्र चाहते थे ‘परीक्षा पे चर्चा’, PM ने की ‘खिलौने पर चर्चा’: राहुल गाँधी
7000 एंट्री…दर्जनों एप्प को ख़िताब, पीएम मोदी ने बताई App innovation Challenge के सफलता की कहानी
Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने लोकल खिलौनों पर दिया जोड़, कहा- अब इसके लिए Vocal होने का समय है
प्रधानमंत्री जन धन योजना के 6 साल पूरे, जानिए क्या है इस योजना की खासियत
IIT बॉम्बे के डिजिटल दीक्षांत समारोह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की तारीफ