Published
on
किया मोटर्स 18 सितंबर को किया सोनेट लॉन्च करने जा रही है। इसी दिन इसकी कीमतों का खुलासा होगा। हालांकि बुकिंग पहले से ही शुरू है। माना जा रहा है कि इस कार की कीमत 6.60 लाख रुपए से लेकर 12.99 लाख रुपए के बीच हो सकती है। यह इसकी एक्स शोरूम कीमत होगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि किया मोटर्स ने किया सोनेट के लिए कई फीचर्स किया सेल्टोस से ही अडेप्ट किए हैं। आइए डालते हैं इन फीचर्स पर एक नजर:
किया सोनेट में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डैशबोर्ड के बीच में है। सोनेट में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। किया सेल्टोस में भी यही पैटर्न है। इन्फोटेनमेंट सिस्टम में किया यूवीओ कनेक्ट सिस्टम भी मिलेगा। सोनेट इस सेगमेंट की पहली गाड़ी होगी। जिसमें ऐसा डैशबोर्ड लेआउट डिस्पले साइज है। गाड़ी में एयर प्यूरीफायर दिया जाएगा क्योंकि महामारी काल में यह जरूरी हो गया है। सोनेट के प्रीमियम मॉडल में स्मार्ट प्योर एयर सिस्टम मिलेगा। सेल्टोस में भी यह फीचर था। ये एयर-कॉन के अंदर परफ्यूम डिफ्यूजर के साथ मिलेगा। इन्फोटेनमेंट सिस्टम से इसे मैनेज कर सकते हैं। रियर एसी वेंट्स में एयर क्वालिटी रीडिंग भी दिखेगी।
किया सोनेट में 7 स्पीकर बॉस ऑडियो सिस्टम मिलेगा जो एलईडी साउंड मूड लाइटिंग के साथ केबिन के फ्रंट में मिलेगा। एंबिएंट लाइटिंग मिलेगी जो धुन के साथ चलेगी और बुझेगी। यह फीचर लाइनअप में सेल्टोस के भी ऊपर आता है जो सोनेट में दिया गया है।
किया सोनेट में सेल्टोस की ही तरह डीजल इंजन मिलेगा। ऐसा ही इंजन हुंडई वेन्यू और हुंडई क्रेटा में भी मिलता है। गौरतलब है कि इस सेगमेंट में पहली बार किया डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन फीचर देगी। इसका पावर आउटपुट किया सेल्टोस जैसा ही है। गौरतलब है कि बाकी कंपनी इस सेगमेंट में डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक वेरिएंट ही पेश करती हैं। लेकिन सोनेट में केवल एएमटी वेरिएंट ही मिलेगा। जो बाकी गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा बेहतर साबित होता है।
पीएम के ‘आत्मनिर्भर भारत’ से प्रेरित होकर शुरू की कोविड मरीजों के लिए कैब सर्विस
सरकार अगले महीने ला सकती है व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी, 30% सस्ती होंगी गाड़ियां
Kia Motors पहली बार दे रही 2 लाख तक का डिस्काउंट, मिलेगा EMI ऑफर
Volkswagen Polo और Vento की खरीद पर करें 1.6 लाख तक की बचत, जानें ऑफर
Mahindra Alturas G4 पर मिल रहा 2.50 लाख रुपये का हैवी डिस्काउंट, जानें ऑफर
10 सितंबर को पेश होगी दुनिया की सबसे दमदार बाइक Triumph Rocket 3GT