बॉलीवुड
फिल्म भूत पुलिस में सैफ-अर्जुन के साथ नजर आएंगी जैकलीन और यामी गौतम
फिल्म भूत पुलिस (BhootPolice) को लेकर ऑफिसियल तौर पर यह ऐलान कर दिया गया है कि सैफ और अर्जुन के साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम नजर आने वाली हैं.
फिल्म भूत पुलिस (BhootPolice) को लेकर ऑफिसियल तौर पर यह ऐलान कर दिया गया है कि सैफ और अर्जुन के साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम नजर आने वाली हैं.
Published
on
बॉलीवुड डेस्क: फिल्म भूत पुलिस (BhootPolice) बीते साल से अपने स्टार कास्ट को लेकर चर्चा में थी. फिल्म ने सैफ अली खान (Saif ali Khan) के लीड रोल में होने की बात तो कन्फर्म थी लेकिन उनके साथ दूसरे एक्टर को लेकर चर्चा चल रही थी. जिसपर अब ऑफिसियल ऐलान हो गया था. फिल्म में सैफ के साथ अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) नजर आने वाले हैं. लेकिन इसके बाद लंबे समय से फिल्म मेकर्स फिल्म की लीड अभिनेत्रियों की तलाश में थे लेकिन अब जाकर फिल्म भूत पुलिस की लीड अभिनेत्रियों की तलाश भी पूरी हो गयी हैं.
दरअसल फिल्म भूत पुलिस को लेकर ऑफिसियल तौर पर यह ऐलान कर दिया गया है कि सैफ और अर्जुन के साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस (jacqueline Fernandez) और यामी गौतम (Yami Gautam) नजर आने वाली हैं. फिल्म के मुख्य किरदारों को लेकर लंबे समय से अलग-अलग अंदाजा लगाया जा रहा था. लेकिन अब ऑफिसियल तौर पर ऐलान किए जाने के बाद सभी अफवाहों पर विराम लग गया है. जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम के फिल्म में लीड किरदार में नजर आने की जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट के कर दी है.
JACQUELINE & YAMI… #JacquelineFernandez and #YamiGautam join the cast of horror-comedy #BhootPolice… Stars #SaifAliKhan and #ArjunKapoor… Directed by Pavan Kirpalani… Produced by Ramesh Taurani and Akshai Puri… Will be filmed in #Dharamshala, #Dalhousie and #Palampur. pic.twitter.com/XrbdE1vCny
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 3, 2020
बता दें फिल्म भूत पुलिस (BhootPolice) एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म के डायरेक्टर पवन कृपलानी है वहीं प्रोड्यूसर रमेश तौरानी और अक्षय पुरी हैं. फिल्म की शूटिंग जल्द ही धर्मशाला, डलहौजी और पालमपुर में शुरू की जाएगी. फिल्म में कई बड़े सेलेब्स अभिनय करते नजर आनेवाले हैं. जिसमें सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, यामी गौतम, फातिमा शेख और अली जफ़र जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :- बॉलीवुड के बाद साउथ में ड्रग का आतंक, कन्नड़ फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस Ragini Dwivedi को CCB ने भेजा समन
बता दें फिल्म पर काम साल 2019 में ही शुरू हो गया था और शूटिंग भी चल रही थी. यहां तक की फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज़ किया जा चुका था. लेकिन बाद में फिल्म के किरदारों को लेकर कुछ बड़े बदलाव हुए और कुछ किरदारों की तलाश भी थी. इस वजह से फिल्म का काम रुक गया था.
फिल्म के 2019 में रिलीज़ हुए पहले पोस्टर की बात करें तो इसमें सैफ अली खान, अली जफर और फातिमा शेख ब्लैक बैकग्रॉउन में नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें :- शो शुरु होने से पहले ही KBC पर कोरोना की मार, India’s Best Dancer के भी 7 से 8 मेंबर कोरोना पॉजिटिव
अलग लुक में नजर आयीं Sara Ali Khan, वायरल हुई तस्वीर
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सुशांत की मौत का बताया एक कारण, कहा – बाद में बताऊंगा हत्या का दूसरा कारण
सितंबर में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होनेवाली हैं कई वेब सीरीज और फिल्में, जानिए लिस्ट
जैकलीन फर्नांडिस का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, एक्ट्रेस ने रद्द किया शूट
Sushant Case : आज शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही हैं सुशांत की बहनें
सुशांत और उनके पिता के रिश्ते को लेकर उठ रहे सवालों के बीच वायरल हुआ एक्टर का ये वीडियो