रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना को वर्चुअली शुरू किया। इस योजना के तहत देशभर में 1309 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। पहले चरण में 508 स्टेशनों को शामिल किया गया है। इन 508 स्टेशनों का स्थान देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है।
पहले चरण में उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55, पश्चिम बंगाल में 37, असम में 32, ओडिशा में 25, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, मध्य प्रदेश में 34, पंजाब में 22 और गुजरात-तेलंगाना में 21-21 स्टेशनों को विकसित किया जाना है । इसके अलावा, आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु में 18-18 स्टेशन, हरियाणा में 15, झारखंड में 20, और कर्नाटक में 13 स्टेशनों का री-डेवलपमेंट किया जाएगा। इस योजना में कुल 24,470 करोड़ रुपए का खर्च होगा।
आने वाले 30 वर्षो को ध्यान में रखकर किया जाएगा री-डेवलपमेंट
नॉर्थ रेलवे के जनरल मैनेजर शोभन चौधरी ने बताया है कि आगामी 30 सालों की आवश्यकताओं को मध्यस्थ रखकर रेलवे स्टेशनों का री-डेवलेपमेंट किया जाएगा। स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। इस योजना के अन्तर्गत मध्य प्रदेश में रानी कमलापति, गुजरात में गांधीनगर और कर्नाटक में सर एम विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जा चुका है।