AADHAR CARD PRINT: आज के दौर में आधार कार्ड (Aadhar Card) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसकी जरूरत बैंक से लेकर तमाम सरकारी और गैर सरकारी कामों में पड़ती है. कई बार इसके वजह से काम भी रूक जाते हैं, लेकिन सबसे दिक्कत तब होती है, जब आधार कार्ड खो जाए. उससे भी ज्यादा दिक्कत तब होती है, जब आपका नंबर भी रजिस्टर्ड न हो. हालांकि, इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. आप ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए दोबारा अपना आधार कार्ड हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-
कैसे मंगवाये दोबारा आधार कार्ड ( How To Get Aadhaar Card Again)
– खो गए आधार कार्ड को बनवाने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं
– इसके बाद आधार सेवा टैब में जाकर Order Aadhaar Reprint पर क्लिक करें.
– एक नया विंडो खुलेगा.
– यहां आपसे 12 अंकों का आधार नंबर (UID) या 16 अंकों का वर्चुअल आईडी (VID) मांगी जाएगी.
– आधार नंबर की जानकारी भरकर सब्मिट कर दें.
– कैप्चा भरने का विकल्प आएगा. उसे भरें.
– इसके साथ ही नीचे दिए गए विकल्प ‘Mobile number is not Registered’ पर टिक कर दें.
– अब नया मोबाइल नंबर भरने का विकल्प सामने आएगा.
– नंबर देने के बाद एक ओटीपी आएगा.
– ओटीपी भरकर सब्मिट करें और साथ में नियम और शर्तें भी पढ़ लीजिए.
– शर्तों को मंजूर करने के बाद पेमेंट करने का विकल्प भी सामने आएगा.
– पेमेंट करने के लिए आपको कई विकल्प मिलेंगे.
– किसी भी तरीके से पेमेंट करने के बाद एक रिसिप्ट हासिल होगी.
– इस रिसिप्ट को डाउनलोड कर लें.
– इसके बाद Uidai द्वारा आपके दिए गए पते पर दोबारा आधार कार्ड भेज दिया जाएगा.