IFA 2020 में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने अपने एक और मिड रेंज के स्मार्टफोन Y9a को लॉन्च कर दिया है। Huawei के सब ब्रांड Honor पिछले कुछ सालों से इस टेक्नोलॉजी फेयर में काफी एक्टिव रहा है। कंपनी ने बीते कई सालों में अपने कई प्रोडक्ट्स इस इवेंट में लॉन्च किए हैं। Huawei Y9a का लुक और डिजाइन काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुए Huawei Enjoy 20 Plus की तरह ही है।
Huawei Y9a के फीचर्स
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो ये 6.63-inch के IPS LCD डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। जो कि Full HD+ रिजोल्यूशन (2400 x 1080 पिक्सल) को सपोर्ट करता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, फोन के डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 92 प्रतिशत है। डिवाइस के चारों ओर बेहद ही पतले बेजल्स दिए गए हैं। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो ये MediaTek Helio G80 गेमिंग प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें LPDDR4x RAM का सपोर्ट मिलता है।
Huawei Y9a को दो स्टोरेज ऑप्शन्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में पेश किया गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को डेडिकेटेड मेमोरी स्लॉट के जरिए एक्सपेंड की जा सकती है। इसमें UFS 2.1 डाटा ट्रांसफर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि USB Type C चार्जिंग जैक को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि ये 40W की फास्ट चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करता है। हालांकि, कुछ रीजन में इसे 22.5W की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये 64MP के क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर के अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है। इसके अलावा इसमें 2MP के दो और सेंसर दिए गए हैं, जिनमें डेप्थ और मैक्रो सेंसर शामिल हैं। इसमें सेल्फी के लिए 16MP का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। इसमें सिक्युरिटी के लिए साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन Android 10 पर आधारित EMUI पर रन करता है। Huawei Y9a तीन कलर ऑप्शन्स- Space Silver, Sakura Pink, और Midnight Black में आएगा।