Published
on
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं, उनका असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है. पंजाबी फैमिली से बिलोंग करने वाले अक्षय का जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर में हुआ था. उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना लेजेंडरी एक्टर राजेश खन्ना और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं.
अक्षय साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स की 2020 की लिस्ट के अनुसार वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड एक्टर हैं, हालांकि आज करोड़ों में खेलने वाले अक्षय का ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था.
एक्टर नहीं मार्शल आर्ट टीचर बनना चाहते थे अक्षय
अक्षय फिल्मी बैकग्राउंड से बिलोंग नहीं करते हैं और उनका फिल्मों में आना भी किसी इत्तेफाक से कम नहीं है. गुड लुकिंग हैंडसम अक्षय कॉलेज के दिनों से ही अच्छे डांसर थे, लेकिन उन्होंने कभी भी फिल्मों में जाने के बारे में नहीं सोचा. वो तो मार्शल आर्ट में करियर बनाना चाहते थे. इसके लिए वो बैंकाक भी गए.
कोलकत्ता में की चपरासी की नौकरी
मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग के दौरान गुजारे के लिए अक्षय ने वेटर और सेफ की नौकरी भी की. इसके बाद वो भारत वापस लौट आए. वो यहां आकर लोगों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देना चाहते थे, लेकिन उस समय मार्शल आर्ट से कोई कमाई नहीं हो पाती थी. जिस वजह से उन्होंने काफी समय तक कोलकत्ता में चपरासी की नौकरी की, इसके बाद अक्षय ने कुछ समय तक सेल्समैन और ज्वलैरी ट्रेडर की नौकरी भी की. कुछ सालों बाद अक्षय को मार्शल आर्ट की नौकरी मिली और वो मुंबई चले गए.
पोर्टफोलियो के लिए 18 महीने फ्री में किया काम
मार्शल आर्ट सीखाने के दौरान उनके स्टूडेंट्स ने उन्हें कहा कि उन्हें मॉडलिंग में ट्राय करना चाहिए, लेकिन अक्षय के पास पोर्टफोलियो बनाने के पैसे नहीं थे. ऐसे में उन्होंने फोटोग्राफर जयेश सेठ के साथ 18 महीने तक अस्टिटेंट के तौर पर फ्री में काम किया, जिसके बदले में जयेश सेठ ने उनका एक शानदार पोर्टफोलियो तैयार किया.
फिल्म सौगंध से किया डेब्यू, खिलाड़ी से मिली पहचान
1991 में फिल्म सौगंध से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय कुमार अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. उनकी शुरुआती फिल्में फ्लॉप थी, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. साल 1992 में आई फिल्म खिलाड़ी ने उनकी किस्मत बदली और उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया.
कमाई में बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड एक्टर्स को भी छोड़ा पीछे
फोर्ब्स की 2020 की लिस्ट के अनुसार अक्षय़ कुमार दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में 52वें नंबर पर हैं, उन्होंने कमाई के मामले में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ, एंजिलना जोली, सिंगर रिहाना, कैटी पेरी जैसे सेलेब्स को भी पीछे छोड़ दिया है. फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार उनकी पिछले साल की इनकम 65 मिलियन डॉलर रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय एक फिल्म के लिए 10 मिलियन डॉलर से ज्यादा चार्ज करते हैं. आपको बता दें फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार वो दुनिया के चौथे हाईएस्ट पेड एक्टर हैं. उनके पास फिल्मों के अलावा 20 से ज्यादा कंपनीज की इनडोर्समेंट भी हैं. बता दें कि कोरोना काल में उन्होंने 25 करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में दान किए थे.
यह भी पढ़ें :- रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर सुशांत की बहन का रियक्शन, कहा- भगवान हमारे साथ हैं
Into the Wild का नया प्रोमो आउट, Akshay Kumar की तारीफों के पुल बांधते दिखें बियर ग्रिल्स
अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब और वरुण धवन की कुली नंबर 1 ओटीटी पर टकराएगी
स्कॉटलैंड में Bell Bottom की शूटिंग कर रहे हैं अक्षय, यहां देंखे शूटिंग की Exclusive तस्वीरें
PUBG पर बैन के दो दिन बाद अक्षय कुमार ने FAUG गेम के लॉन्चिंग का किया एलान, सेना के ट्रस्ट को मिलेगा कमाई का 20% हिस्सा
रसोड़े में राशि या गोपी नहीं बल्कि ये शख्स था, अक्षय ने किया खुलासा
Sooryavanshi And 83: अक्षय की सूर्यवंशी और रणवीर की 83 OTT पर होगी रिलीज !