Varanasi movie teaser: भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने एक बार फिर अपनी अगली फिल्म ‘वाराणसी’ (Varanasi) के टीज़र के साथ इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। हैदराबाद में हुए एक भव्य ‘ग्लोबट्रॉटर’ इवेंट में फिल्म का टाइटल और पहला टीज़र लॉन्च किया गया, जिसमें सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) का फर्स्ट लुक सामने आया है। महेश बाबू के ‘रुद्र’ अवतार को देखकर न केवल प्रशंसक बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गज भी हैरान रह गए हैं।
‘बाहुबली’ और ‘RRR’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद, राजामौली की ‘वाराणसी’ से उम्मीदें आसमान छू रही थीं। टीज़र ने इन उम्मीदों को कई गुना बढ़ा दिया है। टीज़र में महेश बाबू का एक खूंखार और शक्तिशाली रूप देखने को मिला, जिसमें वह हाथ में त्रिशूल लिए, नंदी पर सवार नज़र आ रहे हैं।
सितारों ने की जमकर तारीफ
टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीज़र शेयर करते हुए लिखा, “एपिक!!!! द वन एंड ओनली एसएस राजामौली।”
वहीं, ‘KGF’ और ‘सालार’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) भी खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए। उन्होंने लिखा, “आपको सलाम, एसएस राजामौली सर! महेश बाबू बहुत आकर्षक लग रहे हैं। बेहद उत्साहित हूँ।”
लेकिन सबसे चौंकाने वाली प्रतिक्रिया तेलुगु अभिनेता ब्रह्माजी (Brahmaji) की तरफ से आई, जिन्होंने फिल्म के विजुअल्स और स्केल की तुलना हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म से कर दी। उन्होंने टीज़र पर रियेक्ट करते हुए लिखा, “OMG… अवतार का बाप ही…” उनका यह कमेंट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और प्रशंसक भी इस बात से सहमत दिख रहे हैं।
कैसा है ‘वाराणसी’ का टीज़र (Varanasi movie teaser)
‘वाराणसी’ का टीज़र किसी आम फिल्म की झलक नहीं है, बल्कि यह एक विशाल सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत लगता है। टीज़र की शुरुआत एक उल्कापिंड के पृथ्वी से टकराने से होती है, जिसके टुकड़े वाराणसी, अंटार्कटिका और अफ्रीका तक गिरते हैं।
टीज़र में पौराणिक कथाओं, विशेषकर रामायण के अंश (जैसे त्रेतायुग की लंका और वानर सेना) के साथ-साथ टाइम-ट्रैवल के संकेत भी मिलते हैं। महेश बाबू ‘रुद्र’ के किरदार में हैं, और उनका नंदी पर सवार त्रिशूलधारी लुक रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
फिल्म में महेश बाबू के अलावा ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ‘मंदाकिनी’ के किरदार में और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) मुख्य विलेन ‘कुंभ’ की भूमिका में नज़र आएंगे। यह फिल्म संक्रांति 2027 में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।