नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे प्रतिष्ठित युद्ध फिल्मों में से एक, 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। सनी देओल (Sunny Deol) के नेतृत्व में बन रही इस फिल्म की स्टार कास्ट दिन-ब-दिन और भी दमदार होती जा रही है। वरुण धवन के बाद, अब पंजाबी और बॉलीवुड सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी इस महायुद्ध का हिस्सा बन गए हैं। फिल्म से दिलजीत का पहला लुक जारी कर दिया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया है।

दिलजीत का ‘फौजी’ अवतार देख दुश्मन भी कांपेंगे

दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक दमदार अनाउंसमेंट वीडियो के साथ अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस वीडियो में ‘बॉर्डर’ का वही रोंगटे खड़े कर देने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक ‘संदेशे आते हैं’ सुनाई दे रहा है। वीडियो में दिलजीत एक रफ-एंड-टफ फौजी के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनकी आंखों में अंगारे और चेहरे पर देश के लिए मर मिटने का जुनून साफ झलक रहा है।

पोस्टर और अनाउंसमेंट से यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि फिल्म में दिलजीत का किरदार बेहद अहम और आक्रामक होने वाला है। खबरों की मानें तो फिल्म में वे एक ऐसे जांबाज सिपाही की भूमिका में होंगे, जो दुश्मन देश पाकिस्तान पर आसमान से कहर बनकर टूटेंगे और उनके नापाक इरादों को धूल में मिला देंगे।

यहां देखें दिलजीत का धांसू लुक:

Featured

https://twitter.com/diljitdosanjh/status/1995368374948200634?s=20

दिलजीत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम। इतनी पावरफुल टीम के साथ खड़े होने पर मुझे गर्व है। ‘बॉर्डर 2’।”

सनी, वरुण और अब दिलजीत की तिकड़ी

‘बॉर्डर 2’ की कास्टिंग ने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। फिल्म में ओरिजिनल ‘बॉर्डर’ के हीरो सनी देओल अपनी आइकॉनिक भूमिका में लौट रहे हैं। कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने ऐलान किया था कि वरुण धवन भी इस बटालियन में शामिल हो चुके हैं। अब दिलजीत दोसांझ की एंट्री ने यह पक्का कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा धमाका होने वाला है। यह तीनों सितारे मिलकर सिल्वर स्क्रीन पर देशभक्ति का ऐसा जज्बा जगाएंगे, जिसे दर्शक लंबे समय तक याद रखेंगे।

कब रिलीज होगी फिल्म? (Border 2 release Date)

‘बॉर्डर 2’ का निर्माण जेपी दत्ता (जिन्होंने मूल फिल्म का निर्देशन किया था), भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि दत्ता मिलकर कर रहे हैं। वहीं, फिल्म के निर्देशन की कमान अनुराग सिंह ने संभाली है, जो इससे पहले अक्षय कुमार की सुपरहिट देशभक्ति फिल्म ‘केसरी’ का निर्देशन कर चुके हैं।

मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर, यानी 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिलजीत के इस धांसू लुक ने फिल्म के लिए दर्शकों की बेसब्री को और बढ़ा दिया है।