Published
on
कोरोना काल (Corona Crisis) के बीच अब अनलॉक की प्रकिया शुरू हो चुकी है. जल्दी ही यानी 7 सितंबर से दिल्ली मेट्रो भी चालू होने जा रही है. इसके लिए केंद्र सरकार ने स्टैण्डर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर (Standard Operation Procedure) जारी कर दिया है.
सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुसार, 7 सितंबर से मेट्रो का ट्रायल होगा और उसके एक हफ्ते बाद एक के बाद एक सभी मेट्रो लाइन्स शुरू की जाएंगी. इस बारे में डेल्ही मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) ने कहा है कि शुरूआत में हम केवल एक ही लाइन खोलेंगे और मेट्रो का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम 4 बजे से 6 बजे तक रखा जाएगा.
Initially, we will open only one line and operating hours will be 7am to 11am and 1600 hours to 2000 hours: Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) Chief pic.twitter.com/VO0HJy4O4q
— ANI (@ANI) September 2, 2020
इतना ही नहीं, डीएमआरसी (DMRC) ने ये भी बताया कि कुछ मेट्रो स्टेशन ही इस दौरान खुले रहेंगे और कुछ चयनित गेटों से ही प्रवेश दिया जाएगा. बाहर निकले यानी एग्जिट के लिए भी अलग गेट होंगे. सभी यात्रियों को केवल स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल और ऑनलाइन/कैशलेस पेमेंट की अनुमति होगी.
डीएमआरसी ने बताया है कि मेट्रो को तीन चरणों में शुरू किया जाएगा. पहला चरण में 7 सितंबर को मेट्रो शुरू की जाएगी. इसमें समयापुर बादली से हुडा सिटी सेंटर तक येल्लो लाइन शुरू किये जाने की योजना है. जबकि दूसरे चरण में 9 सितंबर से तीन और लाइन्स चालू की जाएंगी. इनमें पिंक लाइन, ब्लू लाइन और गुड़गांव लाइन को शुरू करने का काम किया जाएगा. इसके बाद तीसरे और आखिरी चरण में, 10 सितंबर से मेट्रो को पूरी तरह से शुरू करने की कवायत होगी और इसमें रेड लाइन (गाजियाबाद से रिठाला), बहादुरगढ़ लाइन और फरीदाबाद लाइन को चालू करने का काम किया जाएगा.
मेट्रो में सफर के करने वाले हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. फिर वो मेट्रो स्टाफ ही क्यों न हो, सभी को नियम मनाने होंगे. सरकार द्वारा जारी गाइड-लाइन के हिसाब से केवल बिना लक्षण वाले लोग ही मेट्रो में यात्रा कर पाएंगे. साथ ही सभी अन्य जरूरी नियम भी मनाने होंगे. जैसे सामाजिक दूरी बनाए रखना और मेट्रो संपति से टच हो कर खड़े न होना.
इसके साथ ही डीएमआरसी ने कहा है कि सरकार ने 12 सितंबर के बाद सभी प्रकिया नार्मल होने पर आगे मेट्रो के फेरे बढ़ाने की अनुमति डी है लेकिन इससे पहले अभी हमें यही देखना है कि मेट्रो का पहला चरण कामयाब होता है या नहीं.
यह भी पढ़े :- उत्तर प्रदेश में कोरोना के 5716 नए केस आए सामने, सक्रिय मामलों की संख्या 56 हजार के पार