Published
on
By
Sports Guruखेल डेस्कः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 के सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम (CSK) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) 22 अगस्त को पहुंच गई थी। एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम को 6 दिन के क्वारंटीन के बाद 28 अगस्त की शाम को प्रैक्टिस और ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतरना था, लेकिन टीम प्रैक्टिस के लिए नहीं उतरी, क्योंकि सीएसके टीम के दो खिलाड़ी और 11 अन्य सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए थे।
टीम के सदस्यों को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएसके को फिर से क्वारंटीन में जाना पड़ा। इस दौरान जब फिर से कोरोना वायरस के दो टेस्ट हुए तो टीम के सभी साथी नेगेटिव आए। इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के खेम में खुशी दौड़ गई। हालांकि, इससे पहले टीम के दो खिलाड़ियों ने टीम का साथ छोड़ दिया था, जिनमें एक तो चिन्ना थाला यानी सुरेश रैना थे, जबकि दूसरे हरभजन सिंह थे, जिन्होंने निजी कारणों से IPL छोड़ा है।
उधर, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एमएस धोनी के नेतृत्व में प्रैक्टिस और ट्रेनिंग सेशन शुरू कर दिया है। यूएई पहुंचने के करीब दो सप्ताह के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी मैदान पर उतरे। शुक्रवार की शाम को सीएसके की टीम दुबई के आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में पहुंची, जहां टीम के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। हालांकि, टीम के कोच और सपोर्ट ने खिलाड़ियों को ये बात बता दी थी कि वे जान लगाकर पहले दिन प्रैक्टिस न करें।
आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले तो जमकर विकेटकीपिंग का अभ्यास किया। आदतन एमएस धोनी विकेटकीपिंग के लिए प्रैक्टिस नहीं करते हैं, लेकिन वे महीनों से क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। ऐसे में अपने दस्तानों को धार दे रहे थे। इसके बाद धोनी ने एक घंटे के करीब बल्लेबाजी का अभ्यास किया। इस दौरान धोनी को टीम के ही गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा और अन्य गेंदबाजों ने गेंदबाजी कराई।
रवींद्र जड़ेजा, केदार जाधव, अंबाती रायुडू और शेन वॉटसन ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया। वहीं, टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खिलाड़ियों को बल्लेबाजी की बारीकियों के बारे में बताया। 3 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस बार की राह आसान नहीं है, क्योंकि टीम के प्रमुख बल्लेबाज सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने टीम का साथ छोड़ दिया है, जबकि कोरोना पॉजिटिव निकले खिलाड़ियों ने अभी प्रैक्टिस शुरू नहीं की है।
जीतते-जीतते हार गई ऑस्ट्रेलियाई टीम, जानिए आखिरी ओवर की हर गेंद का हाल
पाकिस्तानी दिग्गज ने आलोचकों से पूछा- मैं विराट की तारीफ क्यों नहीं कर सकता?
अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा CSK के साथ, IPL 2020 से नाम ले लिया वापस
IPL 2020 का शेड्यूल आज होगा जारी, BCCI ने कर दिया बड़ा ऐलान
CSK के मालिक का खुलासा, ये शख्स करा सकता है IPL में सुरेश रैना की वापसी
IPL 2020 में कोरोना केसों की संख्या हुई 14, BCCI की मेडिकल टीम का सदस्य हुआ संक्रमित