Haryana violence: हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा को रोके जाने से भड़की हिंसा की आग से गुरुग्राम के सोहना और फरीदाबाद समेत कई इलाकों में हालात बिगड़ गए। इस हिंसा में होमगार्ड के दो जवानों सहित 4 लोगों की मौत हो गई और 10 पुलिसकर्मियों समेत 15 लोग घायल हो गए। वहीं, गुरुग्राम की मस्जिद पर हमले के दौरान भी एक युवक की मौत हो गई। हालात पर काबू पाने के लिए कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों को नूंह भेजे जाने के साथ ही, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां भी तैनात की गई हैं।
2 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद
नूंह समेत गुरुग्राम और फरीदाबाद के इलाकों में अब भी हालात तनावपूर्ण हैं और एहतियातन आज सभी जगह मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है। नूंह में 2 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने और धारा-144 लगाने के साथ ही जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। हरियाणा सरकार और पुलिस प्रशासन ने सभी पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि, नूंह में कल भीड़ ने बृजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद जुलूस में शामिल कई वाहनों आग लगा दी थी। हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नूंह के हालात को लेकर दोपहर 1 बजे सीएम आवास पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में गृहमंत्री अनिल विज के साथ हरियाणा के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
केजरीवाल ने की हरियाणा की जनता से अपील
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘हरियाणा की समस्त जनता से मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि ऐसे नाज़ुक समय में हम शांति और आपसी भाईचार कायम रखें। अमन विरोधी ताकतों और हिंसा की सियासत को हम सभी को मिल-जुलकर हराना है।
नूंह हिंसा को लेकर पुलिस ने 200 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया
नूंह हिंसा में पुलिस ने अब तक 16 एफआईआर दर्ज की हैं, जबकि पुलिस के पास करीब 30 शिकायतें पहुंची हैं। पुलिस ने अब तक 22 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के आधार आरोपियों की पहचान कर रही है। अब तक दर्ज मामलों में 200 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है।
नूंह हिंसा को लेकर पुलिस ने 200 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया
नूंह हिंसा में पुलिस ने अब तक 16 एफआईआर दर्ज की हैं, जबकि पुलिस के पास करीब 30 शिकायतें पहुंची हैं। पुलिस ने अब तक 22 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के आधार आरोपियों की पहचान कर रही है। अब तक दर्ज मामलों में 200 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है।
हिंदू संगठन व देव सेना के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को धारा-144 का उल्लंघन किया
बल्लभगढ़ के पथवारी मंदिर में नूंह हिंसा मामले को लेकर हिंदू संगठन व देव सेना के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को धारा-144 का उल्लंघन कर बैठक बुलाई है। बैठक में शामिल लोग स्थिति पर चर्चा कर रहे हैं।
नूंह जिले मे अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तैनात
नूंह हिंसा की घटना पर नूंह डीसी प्रशांत पवार ने मंगलवार को कहा, “जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, कर्फ्यू लगा हुआ है, अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां आज जिले में तैनात हैं, राज्य के वरिष्ठ अधिकारी भी यहां हैं… हमने जिले को सब-सेक्टर्स में विभाजित कर इंस्पेटक्टरों और मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीमें बनाई हैं ताकि हम जल्द से जल्द सामान्य स्थिति कायम कर सकें।”
हरियाणा के CM खट्टर ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग गृहमंत्री अनिल विज भी रहेंगे मौजूद
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नूंह के हालात को लेकर दोपहर 1 बजे सीएम आवास पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में गृहमंत्री अनिल विज के साथ हरियाणा के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।