Published
on
By
Sports Guruस्पोर्ट्स डेस्क: CPL 2020 Final Match: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 8वें सीजन के खिताबी मुकाबले यानी फाइनल में कौन सी दो टीमें खेलेंगी, इस बात का ऐलान मंगलवार 8 सितंबर को हो गया। सीपीएल 2020 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले मंगलवार को खेले गए, जिसकी विजेता टीमों ने फाइनल(CPL 2020 Final Match) के लिए क्वालीफाई किया है। हालांकि, दोनों ही सेमीफाइनल एकतरफा रहे और फैंस को कोई रोमांच नहीं देखने को मिला।
CPL 2020 के पहले सेमीफाइनल में जहां ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) को जीत मिली, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सेंट लुसिया जूक्स (SLJ) को जीत हासिल हुई। इसी के साथ इन दोनों टीमों ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। आपको जानकर हैरानी होगी कि वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सीपीएल के 8वें सीजन में एक भी मैच नहीं गंवाया है। अब तक टीम ने लगातार 11 मुकाबले जीते हैं।
आपको शायद पता हो या न हो, लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि सीपीएल की टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के सह मालिक बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी हैं। शाहरुख की एक टीम आईपीएल में भी खेलती है, जिसको कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नाम से जाना जाता है। दोनों टीमों के नाम नाइट राइडर्स ही हैं। हालांकि, ट्रिनबागो टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड आइपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।
वहीं, अगर CPL 2020 के सेमीफाइनल्स की बात करें तो पहले सेमीफाइनल में जमैका थलावाज का सामना टूर्नामेंट की अजेय टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ हुआ। लीग फेज में ट्रिनबागो से सीपीएल 2020 में दो बार हार चुकी जमैका थलावाज को तीसरी बार भी हार झेलनी पड़ी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने को मजबूर हुई जमैका थलावाज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी।
जमैका थलावाज की ओर से नक्रूमा बोनर ने 41 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान रोवमैन पॉवेल 33 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया। उधर, फाइनल में पहुंचने के लिए ट्रिनबागो जैसी धाकड़ टीम को सिर्फ 108 रन का लक्ष्य मिला। पोलार्ड की टीम महज 15 ओवर में एक विकेट खोकर 111 रन बना डाले और मैच 9 विकेट से जीतकर सीपीएल 2020 के फाइनल में जगह बना ली।
दूसरे सेमीफाइनल में डैरेन सैमी की कप्तानी वाली टीम सेंट लुसिया जूक्स का सामना कमजोर गुयाना अमेजन वॉरियर्स से हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना की टीम 13.4 ओवर में 55 रन ढेर हो गई। उधर, सेंट लुसिया जूक्स ने बिना विकेट खोए 4.3 ओवर में 56 रन बना डाले और मैच 10 विकेट से जीतकर फाइनल में जगह बना ली। अब सेंट लुसिया जूक्स का सामना 10 सितंबर को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स से होगा।
IPL 2020 के लिए UAE में मुंबई इंडियंस से जुड़ा ऑस्ट्रेलिया का तूफानी ओपनर
इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बचाई लाज और T20 क्रिकेट का ताज
ऑस्ट्रेलिया में गरजेगा ‘सिक्सर किंग’ युवराज सिंह का बल्ला, खेल सकते हैं T20 क्रिकेट
आखिरी T20 मैच में नहीं खेलेगा इंग्लैंड का ये तूफानी बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलियाई टीम होगी खुश
IPL 2020: अब दिल्ली कैपिटल्स के अहम सदस्य को हुआ कोरोना, फ्रेंचाइजी ने दिया बयान
इंग्लैंड ने जीती एक और T20 सीरीज, जोस बटलर की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम