Published
3 weeks agoon
Rajasthan: सूबे में मचे सियासी हलचल के बीच गुरुवार को जयपुर की एक अदालत ने राजस्थान पुलिस को उस कथित घोटाले की जांच के आदेश दे दिए है. जिसमे भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) पर आरोप लगे है. अदालत ने जांच के ये आदेश उस शिकायत के लिए दिए हैं जिसमें क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के शामिल होने के आरोप लगाये गए है. स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ने पहले ही एक और मामले में केंद्रीय मंत्री को नोटिस भेजा है जिसमें राजस्थान में विधायकों के खरीद फरोख्त से जुड़े ऑडियो क्लिप शामिल है.
उल्लेखनीय है कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों की खरीद-फरोख्त कर राज्य की कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश में जिन भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया था. उसमे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) भी शामिल थे.
बतौर रिपोर्ट्स, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पवन कुमार ने मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत को कथित क्रेडिट सोसाइटी घोटाले की शिकायत SOG को भेजने के लिए कहा है. शेखावत, उनकी पत्नी और अन्य का नाम संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़ी शिकायत में रखा गया है, इसके अनुसार हजारों निवेशकों को कथित तौर पर एक साल पहले 900 करोड़ रुपये की राशि गंवानी पड़ी थी.
सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिख कर लोकतान्त्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश का जिक्र किया. सीएम गहलोत ने चिट्ठी में कहा था कि राज्य में कांग्रेस की निर्वाचित सरकार को गिराने का प्रयास हो रहा है और इस षड्यंत्र में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी शामिल हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे ख़त में कहा कि राजस्थान में चुनी हुई सरकार को गिराने का कुप्रयास किया जा रहा है और इसमें केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, भाजपा के अन्य नेता और कांग्रेस दल के कुछ अति महत्वाकांक्षी नेता भी शामिल हैं.
सत्र के दौरान न रहे कोई कमी, हर मोर्चे पर ऐसी है टीम कांग्रेस की तैयारी
राजस्थान बीजेपी में सतह पर आई खेमेबंदी? वसुंधरा राजे ने दिल्ली में डाला डेरा
राजस्थान BJP अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर लगाये विधायकों को लुभाने के आरोप
राजस्थान सरकार को गिराने की साजिश के दावों का दम निकला, SOG ने बंद किया केस
राजस्थान BJP में भितरघात का डर? 12 MLA गुजरात भेजे गए
BSP विधायकों के कांग्रेस में विलय का मामला, HC ने सिंगल बेंच पर छोड़ा फैसला