Published
3 weeks agoon
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in india) काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना (corona) संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. अब देश में कोविड-19 (covid 19) के मरीजों की संख्या बढ़कर 13 लाख के पार हो चुकी है. वहीं देश में कोविड-19 रिकवरी (Covid-19 recovery rate) दर बढ़कर 63.4% हो गया है.
देश में कोविड-19 संक्रमण (Covid 19) थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. covid19india.org के द्वारा जारी किए गए हालिया आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में कोरोना महामारी के चलते 13 लाख से ज्यादा लोग ग्रसित हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार देर शाम तक देश में कुल 12,87,946 कोरोना (corona virus cases in India) मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं अब तक कुल 8,17,208 कोरोना संक्रमितों का उपचार भी किया जा चुका है. इसके अलावा 30,601 लोगों की इस खतरनाक वायरस (corona virus) के चलते जान जा चुकी है.
वहीं, देश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है. कोरोना संक्रमित मरीजों का आधिकारिक आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग की ओर से अगले दिन सुबह जारी किया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अनुसार देश में कोविड-19 (Covid-19) के मरीजों का रिकवरी दर अब बढ़कर 63.4% हो चुका है.
Read more: कोरोना ने छीना 16 करोड़ लोगों का ठिकाना, बच्चों और बुजुर्गों समेत लाखों की मौत
आपको बता दें कि देश में महाराष्ट्र कोविड-19 के कारण सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस (corona virus cases in Maharashtra) के करीब 3.5 लाख मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है, जहां अब तक 2 लाख के करीब कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. इसके बाद देश की राजधानी (corona cases in Delhi) दिल्ली में लगभग 1.27 लाख से ज्यादा कोवुड-19 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
Corona LIVE: दुनिया में भारत पांचवां देश जहां कोरोना वायरस संक्रमण से हुईं सबसे अधिक मौतें
नियमों के साथ खुलेगा माँ वैष्णो देवी का दरबार – जानें क्या हैं यह नियम
सितंबर अंत तक इस मास्टर प्लान के साथ दोबारा शुरू हो सकते हैं स्कूल
Coronavirus: पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1217 नए केस, अब तक 811 की मौत, आंकड़ा 50 हजार के पार
रूस ने बनाया दुनिया का पहला कोरोना वैक्सीन Sputnik V, राष्ट्रपति की बेटी को भी..
महाराष्ट्र में कोरोना के रिकार्ड 12,248 नए केस, 390 की मौत, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5 लाख के पार