प्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार में चुनिंदा स्टॉक्स में जोरदार हलचल देखने को मिल सकती है। वीकेंड के दौरान और बाजार खुलने से पहले कई बड़ी कंपनियों ने अपने ऑर्डर बुक, फंडिंग, मर्जर और USFDA इंस्पेक्शन से जुड़े अहम अपडेट्स जारी किए हैं।

अगर आप भी सोमवार को इंट्राडे या पोजिशनल ट्रेडिंग का प्लान बना रहे हैं, तो Wipro, Swiggy, BEL और Paytm समेत इन 13 स्टॉक्स को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें।

1. विप्रो (Wipro)

दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो ने Google Cloud के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है। कंपनी अब अपने ग्लोबल ऑपरेशंस में ‘Gemini Enterprise’ को अपना रही है। इस कदम का उद्देश्य प्रोडक्टविटी बढ़ाना और प्रमुख कॉर्पोरेट कार्यों में AI-आधारित वर्कफ्लो को शामिल करना है। इस खबर का असर शेयर पर दिख सकता है।

2. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics – BEL)

डिफेंस सेक्टर की नवरत्न कंपनी BEL के लिए अच्छी खबर है। कंपनी को ₹776 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। यह ऑर्डर 14 नवंबर 2025 की पिछली घोषणा के बाद प्राप्त हुए हैं, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक और मजबूत हुई है।

Featured

3. स्विगी (Swiggy)

फूड डिलीवरी दिग्गज Swiggy ने बाजार से ₹10,000 करोड़ जुटा लिए हैं। कंपनी ने अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इसमें 21 म्यूचुअल फंड्स और 50 ग्लोबल इन्वेस्टर्स ने हिस्सा लिया, जो कंपनी के प्रति निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है।

4. केईसी इंटरनेशनल (KEC International)

इंफ्रा कंपनी KEC को भारत में ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस के लिए ₹1,150 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। इसमें 765 kV ट्रांसमिशन लाइन और सबस्टेशन के टर्नकी प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

5. डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr. Reddy’s)

फार्मा स्टॉक में थोड़ा दबाव देखने को मिल सकता है। कंपनी की आंध्र प्रदेश स्थित श्रीकाकुलम फैसिलिटी में US FDA ने निरीक्षण किया है। 4 से 12 दिसंबर तक चले इस निरीक्षण के बाद FDA ने Form 483 के साथ 5 ऑब्जर्वेशन जारी किए हैं।

6. पेटीएम (Paytm)

फिनटेक कंपनी Paytm ने अपनी सब्सिडियरी ‘Paytm Payments Services Ltd’ (PPSL) में ₹2,250 करोड़ का बड़ा निवेश किया है। यह निवेश राइट्स इश्यू के जरिए किया गया है, जो कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी का हिस्सा है।

7. अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma)

इस फार्मा कंपनी पर भी नजर रखें। कंपनी की सब्सिडियरी Apitoria Pharma की तेलंगाना यूनिट (Unit-V) का US FDA ने निरीक्षण किया। 12 दिसंबर को खत्म हुई जांच में कंपनी को 3 ऑब्जर्वेशन के साथ Form 483 जारी किया गया है।

8. जेटीएल इंडस्ट्रीज (JTL Industries)

स्टील सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए JTL Industries ने एक प्राइवेट कंपनी के साथ मर्जर (विलय) की घोषणा की है। इससे कंपनी की मार्केट पहुंच और ऑपरेशनल क्षमता बढ़ने की उम्मीद है।

9. एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स (NLC India Renewables)

ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए NLC India ने PTC India के साथ एक जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट (JVA) साइन किया है। यह समझौता 12 दिसंबर को नेवेली में हुआ।

10. गोदावरी पावर (Godawari Power)

कंपनी ने बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) मैन्युफैक्चरिंग में ₹1,625 करोड़ के निवेश की योजना बनाई है। कंपनी का लक्ष्य अपनी बैटरी स्टोरेज क्षमता को चार गुना तक बढ़ाना है।

11. एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure)

एफकॉन्स के लिए राहत की खबर है। कंपनी को चिनाब ब्रिज प्रोजेक्ट (Chenab Bridge Project) के लिए ₹243.52 करोड़ का आर्बिट्रेशन अवॉर्ड मिला है। ट्रिब्यूनल ने यह फैसला 11 दिसंबर को कंपनी के पक्ष में सुनाया।

12. पीवीआर आईनॉक्स (PVR INOX)

मल्टीप्लेक्स चेन ने हैदराबाद के इनऑर्बिट मॉल में शहर का पहला 11-स्क्रीन वाला ‘सुपरप्लेक्स’ लॉन्च किया है। इसमें Luxe और 4DX जैसे प्रीमियम फॉर्मेट्स शामिल हैं, जो फुटफॉल बढ़ा सकते हैं।

13. ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank)

बैंक के बोर्ड ने अपने ₹1,700 करोड़ तक के बैड लोन (NPA) को एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) को बेचने की मंजूरी दे दी है। इस लोन पूल पर 94% की प्रोविजनिंग पहले से मौजूद है, जिससे बैंक की बैलेंस शीट सुधरेगी।


(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक्स में पैसा लगाने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।)