Published
on
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. सीजन 14 में कौन से सेलिब्रिटी नजर आएंगे, इसे लेकर आए दिन मीडिया में कोई ना कोई अपडेट सामने आ ही जाती है. अब तक टीवी के कई सेलेब्स को बिग बॉस के लिए अप्रोच किया जा चुका है.
टीवी के अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री से भी बिग बॉस के हर सीजन में कोई ना कोई सेलेब देखने को मिल ही जाता है. पिछले सीजन में खेसारी लाल यादव ने बिग बॉस के घर में एंट्री की थी. वहीं इस बार भी बिग बॉस के मेकर्स ने भोजपुरी इंडस्ट्री के सेलेब्स को शो के लिए अप्रोच किया है.
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार भोजपुरी इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर क्वीन एक्ट्रेस अम्रपाली दुबे (amrapali dubey) को बिग बॉस का ऑफर (Bigg boss14) मिला है. अम्रपाली दुबे टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा भी रह चुकी हैं, वहीं उन्होंने कई इंटरव्यूज में कहा है कि अगर उन्हें कभी बिग बॉस का ऑफर मिला तो वो ये शो सिर्फ सलमान खान के लिए करेंगी. क्योंकि वो सलमान की बहुत बड़ी फैन है. अम्रपाली तो ये तक कह चुकी हैं कि अगर वो बिग बॉस के घर में जाती हैं, तो वो सलमान को शादी के लिए मना ही लेंगी.
अम्रपाली ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल रहना है तेरी पलकों की छाओं में से किया था. इसके बाद वो सीरियल मायका और फेरे में नजर आई थी. साल 2014 में अम्रपाली ने भोजपुरी इंडस्ट्री का रुख किया और फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी से शानदार डेब्यू किया. भोजपुरी एक्टर निरहुआ के साथ अम्रपाली की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. इस जोड़ी ने अब तक कई ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्में की हैं. खास बात ये हैं कि निरहुआ खुद बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं. वो बिग बॉस 6 में नजर आए थे.
बिग बॉस के घर में अब तक भोजपुरी इंडस्ट्री से कई बड़े स्टार्स नजर आ चुके हैं. सीजन 1 में सुपरस्टार रवि किशन ने बिग बॉस के घर में एंट्री की थी, इसके बाद बिग बॉस 2 में संभावना सेठ, सीजन 3 में मनोज वाजपेयी, सीजन 6 में निरुहआ, सीजन 10 में मोनालिसा और सीजन 13 में खेसारी लाल यादव ने बिग बॉस के घर में भोजपुरी तड़का लगाया था.
बिग बॉस 14 (Bigg boss 14) के लिए जिन सेलेब्स के नाम कंफर्म हो चुके हैं उनमें पवित्रा पुनिया, जैसमीन भसीन, जयेश भट्टाचार्जी, नैना सिंह, शगुन पांडे, निशिकांत सिंह मल्खानी का नाम शामिल है. हाल ही में खबर आई थी कि राधे मां को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है, हालांकि अभी तक इस पर कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आया है.