बिक्री के मामले Hyundai Creta से भी आगे निकली ये SUV, इसमें मिलते है एक नहीं बल्कि 3 इंजन ऑप्शन

News Desk
Kia

इंडिया के मार्केट में Kia Seltos का मुकाबला Hyundai Creta समेत कई कारों के साथ में होता है हाल ही में इसका facelift वर्जन लांच किया गया है जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है। आपको बता दे, एक महीने में इसकी 31,716 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है इसमें लगभग 55% बुकिंग HTX Trims से ऊपर की है वहीं इसमें कई एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलते है।

भारत में Kia Seltos को Pewter Olive कलर में पेश किया गया है जिससे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है वहीं इसकी बिक्री की बात करे तो इसका 19 % हिस्सा Pewter Olive वाले वेरिएंट का है। बता दे, इस धांसू कार की बुकिंग 14 जुलाई 2023 से शुरू की गयी थी। वहीं Kia की New Seltos कार 7-Feature ADAS and Most Powerful Engine से लेस है।

Kia Seltos : पावर & इंजन

इस कार की कीमत की बात करे तो इसकी शुरूआती कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये तक है वहीं इसमें आपको 3 इंजन ऑप्शन मिल जाते है पहला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5-लीटर डीजल, तीसरा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है वहीं यह 6-Speed Manual, CVT, 6-Speed IMT, 7-Speed DCT and 6-Speed Manual Gearbox जैसे फीचर्स से लैस कार है।

Kia Seltos : Features

Kia Seltos के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको Integrated Display Setup,Panoramic sunroof, dual zone climate control, air purifier, ambient lighting, head-up display and ventilated front seats जैसे फीचर्स मिल जाते है वहीं इसमें सेफ्टी के एडवांस फीचर्स दिए गए है जैसे Six Airbags Standard का ऑप्शन दिया गया है वहीं इस कार में आपको 17 Features ESC, TPMS, 360 degree Camera, ADAS जैसे विकल्प मिल जाते है।

Share This Article