इन दिनों देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक वरिएंट को पेश कर रही है। हाल ही में January 2020 में TVS ने अपने पहले Electric Scooter, TVS iQube की लांचिंग की है। हाल ही में यह स्कूटर के मामले में टॉप पर पहुंच चुका है। इस महीने में इस Electric Scooter की 15 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं कंपनी ने हाल ही में इस स्कूटर को नेपाल में भी लांच किया है।
पिछले दिनों में हुई बिक्री डिटेल्स
यदि बात iQube की जाए तो 22 जुलाई 2023 तक इसकी 154,263 यूनिट्स की बिक्री हुई थी जो कंपनी के लिए काफी अच्छी बात है। वहीं जून में इसकी 147,309 यूनिट्स की बिक्री हुई। iQube ने चालू वित्तीय वर्ष के पहले तीन महीनों में 38,602 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो अप्रैल-जून 2022 की 8,724 यूनिट्स की बिक्री की तुलना में 342% ज्यादा है। इस दौरान इसकी अप्रैल में 6,227 यूनिट, मई 2023 में 17,913 यूनिट और जून 2023 में 14,462 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
iQube की कीमत
iQube ने पिछले 3 महीनों में 38,602 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो कम सब्सिडी की वजह से हुआ है। क्योकि FAME-2 सब्सिडी में कटौती होने की वजह से इस स्कूटर की बिक्री धीरे धीरे कम होती गयी। वहीं इस Electric Scooter की कीमत की बात करे तो 1,17,000 रुपये से 1,24,000 रूपये के बिच है।
सिंगल चार्ज में 145 Km की रेंज
इस Electric Scooter में ग्राहकों को लिथियम आएरन बैटरी दी गयी है वहीं ST वेरिएंट में 4.56 kWh की बैटरी मिलती है जो S and ST मॉडल को एक बार चार्ज करने पर क्रमशः 100 किमी और 145 किमी तक रेंज देता है।