April से June तक कंपनी का Net Profit : चालू वित्त वर्ष (FY2023-24) की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अच्छा मुनाफा कमाया है. 30 जून 2023 को खत्म हुई इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में टाटा मोटर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 3,300.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 4,950.97 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था. कंपनी ने शेयर बाजारों को इस संबंध में जानकारी दी है.

टाटा मोटर्स ने बताया कि उसकी ब्रिटेन स्थित कंपनी जगुआर लैंड रोवर और वाणिज्यिक वाहन कारोबार के बेहतर प्रदर्शन के चलते तिमाही नतीजे बेहतर रहे है. कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही (अप्रैल 2023 से जून 2023) में उसकी एकीकृत परिचालन आय 1,01,528.49 करोड़ रुपये रही है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 71,227.76 करोड़ रुपये थी

टाटा मोटर्स ने बताया कि इस दौरान उसका कुल खर्च 98,266.93 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 77,783.69 करोड़ रुपये था. कंपनी ने बताया कि उसका एकल शुद्ध घाटा कम होकर 64.04 करोड़ रुपये रह गया है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 181.03 करोड़ रुपये था. एकल परिचालन आय सालाना आधार पर 14,793.12 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,733.05 करोड़ रुपये हो गई.

टाटा मोटर्स समूह के मुख्य वित्त अधिकारी पी बी बालाजी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत सही रही है और सभी वाहन खंडों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. प्रत्येक व्यवसाय की विशिष्ट रणनीति के नतीजे अब देखने को मिल रहे हैं और ये खंड संरचनात्मक रूप से मजबूत बन रहे हैं. साल के बाकी हिस्से में हमें इस गति के बने रहने और अपने घोषित लक्ष्यों को हासिल करने का पूरा भरोसा है.’’

Featured

समीक्षाधीन अवधि में जेएलआर की आय 6.9 अरब पाउंड थी, जो सालाना आधार पर 57 प्रतिशत अधिक है जबकि कर पूर्व लाभ 43.5 करोड़ पाउंड था. कंपनी ने कहा कि टाटा कमर्शियल व्हीकल्स की आय 4.4 प्रतिशत बढ़कर 17,000 करोड़ रुपये हो गई.